जून से सितंबर तक रुड़की में सामान्य से कम बारिश

मानसून सीजन में इस बार रुड़की में जुलाई में सामान्य से 24.8 फीसद अधिक बारिश रिकार्ड की गई। जबकि जून अगस्त और सितंबर में सामान्य से कम बारिश हुई। हालांकि मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस साल वर्षा का वितरण अछा रहने से हरिद्वार जिले में दक्षिण-पश्चिम मानसून फसलों के लिए बेहतर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 07:48 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 07:48 PM (IST)
जून से सितंबर तक रुड़की में सामान्य से कम बारिश
जून से सितंबर तक रुड़की में सामान्य से कम बारिश

जागरण संवाददाता, रुड़की : मानसून सीजन में इस बार रुड़की में जुलाई में सामान्य से 24.8 फीसद अधिक बारिश रिकार्ड की गई। जबकि जून, अगस्त और सितंबर में सामान्य से कम बारिश हुई। हालांकि मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस साल वर्षा का वितरण अच्छा रहने से हरिद्वार जिले में दक्षिण-पश्चिम मानसून फसलों के लिए बेहतर रहा है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग में ग्रामीण कृषि-मौसम सेवा परियोजना की वेधशाला में दर्ज वर्षा के आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल रुड़की में जून में 69.8 मिलीमीटर (मिमी), जुलाई में 390.7 मिमी, अगस्त में 267.2 मिमी और सितंबर में 147.0 मिमी बरसात हुई। परियोजना के तकनीकी अधिकारी डा. अरविद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष जून में सात दिन, जुलाई में 15 दिन, अगस्त एवं सितंबर में 11-11 दिन बारिश हुई। बताया कि सितंबर में होने वाली सामान्य बरसात 170.6 मिमी के मुकाबले इस साल 13.83 फीसद कम हुई है। हालांकि इस साल सितंबर में बरसात के कुल दिनों की संख्या 11 है। जो विगत पांच वर्षों में सितंबर में होने वाली बरसात के दिनों से अधिक है। यानी इस वर्ष सितंबर में वर्षा का वितरण अन्य वर्षों की तुलना में बेहतर रहा। जो विशेषकर फसलों के लिए मुफीद माना जाता है। पिछले वर्ष 2020 में सितंबर में सिर्फ तीन दिन में कुल 23.5 मिमी बरसात हुई थी। जो सामान्य से लगभग 86 फीसद कम थी। वहीं यदि समूचे हरिद्वार जिले की बात करें तो 2021 सितंबर में जिले के नारसन, लक्सर, बहादराबाद, भगवानपुर तथा रुड़की ब्लाक में कुल वर्षा का औसत 171.34 मिमी है। जो लगभग सामान्य वर्षा के समतुल्य है।

---------- वर्ष 2021 के मानसून सीजन में रुड़की में हुई बारिश के आंकड़े माह- कुल बारिश - सामान्य बारिश - सामान्य से कम व अधिक

जून- 69.8 - 118.8 मिमी - 41.2 फीसद कम

जुलाई- 390.7 - 313.1 मिमी - 24.8 फीसद अधिक

अगस्त- 267.2 - 307.1 मिमी - 13.0 फीसद कम

सितंबर- 147.0 - 170.6 मिमी - 13.83 फीसद कम

chat bot
आपका साथी