Haridwar Kumbh Mela 2021: हरिद्वार में कुंभ मेलाधिकारी ने निर्माणाधीन अस्थायी रैंप की ली जानकारी

Haridwar Kumbh Mela 2021 मेलाधिकारी दीपक रावत ने लालजीवाला में दीन दयाल पार्किंग के पीछे क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन अस्थायी रैंप के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और आस्था पथ पर गंगा का पानी किस तरह से पहुंचाया जाएगा इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा की।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 10:16 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 10:16 PM (IST)
Haridwar Kumbh Mela 2021: हरिद्वार में कुंभ मेलाधिकारी ने निर्माणाधीन अस्थायी रैंप की ली जानकारी
हरिद्वार के लालजीवाला क्षेत्र का निरीक्षण करते मेलाधिकारी दीपक रावत। जागरण

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar Kumbh Mela 2021 मेलाधिकारी दीपक रावत ने शुक्रवार को लालजीवाला में दीन दयाल पार्किंग के पीछे क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन अस्थायी रैंप के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और आस्था पथ पर गंगा का पानी किस तरह से पहुंचाया जाएगा इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। निरीक्षण मार्ग पर सुलभ शौचालय का पानी बहने पर मेलाधिकारी ने अधिकारियों को जल्द मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने झाड़ि‍यां की साफ सफाई कराने को भी कहा। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती, उप मेलाधिकारी हरीश पांगती, अधीक्षण अभियंता तकनीकी प्रकोष्ठ मनोज कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता डीके सिंह आदि मौजूद रहे।

गौरीशंकर द्वीप में पेयजल व्यवस्था के लिए चार नलकूप तैयार

कुंभ के दौरान गौरीशंकर द्वीप के लिए पेयजल विभाग ने सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली हैं। दो नए नलकूप तैयार कर लिए गए हैं। वहीं पुराने नलकूपों से भी पानी की सप्लाई की जाएगी। द्वीप में पेयजल लाइन बिछाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। कुंभ के दौरान हरिद्वार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान को पहुंचते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी पेयजल व्यवस्था को लेकर होती है। अधिशासी अभियंता मोहम्मद मीसम ने बताया कि गौरीशंकर द्वीप के लिए चार नलकूपों से पानी की सप्लाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य मेला सेक्टरों में भी पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करा ली गई है।

डीजीपी ने रखी कुंभ थाने की नींव

डीजीपी अशोक कुमार ने शुक्रवार को कुंभ थाने की नींव रखी। भूमि पूजन में डीजीपी अशोक कुमार, आइजी मेला संजय गुंज्याल, मेला एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस, जीआरपी के एसपी मंजूनाथ टीसी शामिल हुए। डीजीपी ने आइजी कुंभ संजय गुंज्याल व मेला पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर कुंभ मेले की तैयारियों को परखा। 

यह भी पढ़ें - Haridwar Kumbh 2021: डीजीपी ने परखी कुंभ की व्यवस्थाएं, कहा- कुंभ में कोई स्नान प्रतिबंधित नहीं

chat bot
आपका साथी