Haridwar Kumbh Mela 2021: सनातन धर्म का सबसे बड़ा उत्सव है कुंभ मेला

Haridwar Kumbh Mela 2021 भूपतवाला स्थित हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम में कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म का सबसे बड़ा उत्सव है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 09:30 AM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 10:40 AM (IST)
Haridwar Kumbh Mela 2021: सनातन धर्म का सबसे बड़ा उत्सव है कुंभ मेला
हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम में कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar Kumbh Mela 2021 भूपतवाला स्थित हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम में कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म का सबसे बड़ा उत्सव है। इसमें करोड़ों श्रद्धालु भक्त हरिद्वार आगमन पर मां गंगा में स्नान कर अपने जीवन को सफल बनाते हैं।

करोड़ों सनातन प्रेमियों की आस्था का प्रतीक कुंभ मेला पूरे विश्व में एकता और अखंडता को कायम रखता है। कुंभ को सफल बनाना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। मेला प्रशासन को कुंभ मेला ऐतिहासिक रूप से संपन्न कराकर संपूर्ण विश्व को एक सकारात्मक संदेश देना चाहिए। इस दौरान स्वामी सत्यानंद गिरी, स्वामी नत्थीनंद गिरी, महंत विकास गिरी, श्रीमहंत गिरिजानंद सरस्वती, महंत शंकरानंद, आचार्य राजेश कृष्ण आदि मौजूद रहे।

25 को श्री गंगा सभा की ओर से निकलेगी धर्म ध्वजा यात्रा

श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने बुधवार को मेलाधिकारी दीपक रावत से सीसीआर में मुलाकात की। उन्हें श्री गंगा सभा की ओर से 25 फरवरी को निकलने वाली धर्म ध्वजा यात्रा के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा।

श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि धर्म ध्वजा यात्र सुबह दस बजे कुशावर्त घाट से शुरू होकर हरकी पैड़ी पहुंचेगी। ब्रह्म कुंड हरकी पैड़ी के प्रांगण में धर्म ध्वजा स्थापित होगी। पदाधिकारियों ने मेलाधिकारी को रुद्राक्ष की माला पहनाई और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मेलाधिकारी से मिलने वालों में सभापति सुरेंद्र सिखोला, करुणोश मिश्र, शैलेश खैरवाल, वैभव विद्याकुल, यतेंद्र सिखौला, उपाध्यक्ष जितेंद्र विद्याकुल, नीतीश सिखौला, क्षितिज गौतम आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें-Haridwar Kumbh Mela 2021: हरिद्वार कुंभ की अवधि तय होने पर एक्शन मोड में मेला अधिष्ठान

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी