Haridwar Kumbh Mela 2021: जोनल और सेक्टर प्रभारियों से पूछे अनुभव और सुझाव

Haridwar Kumbh Mela 2021 मेला आइजी संजय गुंज्याल ने अधीनस्थों की डी ब्रीफिंग ली। इस दौरान जोनल सेक्टर प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों से मकर संक्रांति स्नान पर्व पर ड्यूटी के दौरान हुए उनके अनुभव के आधार पर सुझाव और फीडबैक लिया गया।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 07:45 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 07:45 AM (IST)
Haridwar Kumbh Mela 2021: जोनल और सेक्टर प्रभारियों से पूछे अनुभव और सुझाव
मेला आइजी संजय गुंज्याल ने अधीनस्थों की डी ब्रीफिंग ली।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar Kumbh Mela 2021 कुंभ के आगामी स्नान पर्वों पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर मेला आइजी संजय गुंज्याल ने अधीनस्थों की डी ब्रीफिंग ली। इस दौरान जोनल, सेक्टर प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों से मकर संक्रांति स्नान पर्व पर ड्यूटी के दौरान हुए उनके अनुभव के आधार पर सुझाव और फीडबैक लिया गया। साथ ही अनुभव और सुझावों के आधार पर अब कुंभ के अगले स्नान पर्वों की रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए गए।

आइजी कुंभ संजय गुंज्याल ने मेला एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी, एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस की मौजूदगी में जोनल व सेक्टर प्रभारियों से उनके अनुभव जानने के बाद सुझावों के आधार पर धरातल पर ठोस तैयारी के निर्देश दिए। कहा कि कुंभ का एक अनुभवी अधिकारी पेशवाई और शाही स्नान रूट दिखाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को मार्निंग वॉक कराए ताकि सबको धरातलीय अनुभव हो सके। आइजी ने कहा कि जीआरपी और आरपीएफ रेलवे स्टेशन के अंदर ही ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाएं। इससे भीड़ का दबाव बढ़ने पर शटल ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को हरिद्वार और ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से बैठाकर बाहर के स्टेशनों पर छोड़ा जा सके। इसके अलावा यात्रियों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अलावा मोतीचूर और ज्वालापुर रेलवे स्टेशनों से भी ट्रेन पकड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। कहा कि कुंभ के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म में दिव्यांगों के लिए अलग व्यवस्था की जाए ताकि उनके लिए विशेष व्यवस्था बनाई जा सके। साथ ही मेले में सेवाएं देने के इच्छुक अलग-अलग संस्थाओं के लगभग 15 हजार वॉलेंटियर से जनसेवा के कार्य लेने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

अच्छी डयूटी करने वालों को इनाम

डी ब्रीफिंग में आइजी कुंभ संजय गुंज्याल ने मकर संक्रांति के स्नान को सफल, सुरक्षित बनाने के लिए ड्यूटी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को उत्तम प्रविष्टि देने और हर सेक्टर से अच्छी ड्यूटी करने वाले कार्मिकों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की। इसके लिए जोनल व सेक्टर प्रभारियों से पुलिसकर्मियों के नाम मांगे गए हैं।

यह रहे प्रमुख सुझाव 

- बड़े सेक्टरों को सब सेक्टर में बांटा जाए।

- व्यापारियों के लिए दोपहिया पार्किंग बने।

- सीसीटीवी कैमरों से अनाधिकृत क्षेत्रों में रेहड़ी, फड़, केन विक्रेता पर नजर रखी जाए।

- सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान फेस शील्ड लगाएं।

- श्यामपुर कांगड़ी के पास ड्यूटी स्थल पर जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए अलाव की व्यवस्था हो।

- हाईवे के कट्स को बंद करने के लिए वैकल्पिक रूप से बैरियर उपलब्ध कराएं।

- रात में ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के लिए चाय, पानी और अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए।

- जल पुलिस, एसडीआरएफ के लिए जल पुलिस लाइन बनाएं और महिला घाट पर महिला जल पुलिस लगाई जाए।

- कूड़ेदानों को लगातार खाली कराया जाए ताकि बम निरोधी दस्ता उनकी चेकिंग कर सके।

- कुंभ मेला ड्यूटी पर आए अर्द्धसैनिक बलों को जनता से व्यवहार का प्रशिक्षण दिया जाए।

यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh Mela 2021: श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा- बंद कमरे में नहीं, खुले में होगा हरिद्वार कुंभ मेला

यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh 2021: डीजीपी ने परखी कुंभ की व्यवस्थाएं, कहा- कुंभ में कोई स्नान प्रतिबंधित नहीं 

chat bot
आपका साथी