फोटो-18 से 23, सुहागिनों ने रचाई मेहंदी, बाजार रहे गुलजार

जागरण संवाददाता रुड़की करवाचौथ को लेकर शिक्षानगरी में बुधवार को सुहागिनों में खासा उ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:13 AM (IST)
फोटो-18 से 23, सुहागिनों ने रचाई मेहंदी, बाजार रहे गुलजार
फोटो-18 से 23, सुहागिनों ने रचाई मेहंदी, बाजार रहे गुलजार

जागरण संवाददाता, रुड़की: करवाचौथ को लेकर शिक्षानगरी में बुधवार को सुहागिनों में खासा उत्साह देखने को मिला। बाजारों में मेहंदी लगाने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इसके अलावा करवा व अन्य पूजन सामग्री, श्रृंगार का सामान, कपड़े आदि की भी महिलाओं ने खूब खरीददारी की।

पति की दीर्घायु के लिए रखा जाने वाला करवाचौथ का व्रत आज है। इसकी तैयारियों को लेकर बुधवार को सुहागिनें दिनभर जुटी रहीं। वहीं बीटी गंज, मेन बाजार और सिविल लाइंस और शहर के छोटे बाजारों में भी जगह-जगह करवे की दुकानें सजी हुई हैं। जहां पर खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ देखने को मिली। शहर के बाजारों में सुबह से ही चहल-पहल देखने को मिली। पूजन सामग्री के अलावा श्रृंगार का सामान, कपड़े, पॉर्लर आदि की दुकानों पर भी महिलाओं की भीड़ उमड़ी। इसके अलावा करवाचौथ के लिए महिलाओं ने अपने हाथों में मेहंदी रचाई। भीड़ से बचने के लिए सुबह से मेहंदी की दुकानों में महिलाओं ने पहुंचना शुरू कर दिया। बाजार में स्थाई दुकानों के अलावा जगह-जगह मेहंदी की अस्थाई दुकानें भी लगी हुई हैं। करवाचौथ के कारण मेहंदी लगाने वालों की भी चांदी रही। एक हाथ पर मेहंदी के एक सौ रुपये से लेकर चार सौ रुपये तक लिए गए। सुबह से लेकर शाम तक बाजार में खूब रौनक देखने को मिली। उधर, बुधवार को बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ने के कारण दिनभर में रुक-रुककर जाम भी लगता रहा। इस वजह से खरीदारों को दिक्कत झेलनी पड़ी।

-----------

साप्ताहिक बंदी के बावजूद खुली रही दुकानें

रुड़की: बुधवार को शहर के सिविल बाजार, बीटी गंज और मेन बाजार में साप्ताहिक बंदी रहती है। आमतौर पर तो साप्ताहिक बंदी के दिन इन बाजारों की अधिकांश दुकानों के शटर डाउन ही रहते हैं, लेकिन अब त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। वहीं गुरुवार को करवाचौथ का व्रत है। ऐसे में बुधवार को खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ने को देखते हुए अधिकांश व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोली रखी।

------

दुकानों पर महिलाओं की भीड़

झबरेड़ा: झबरेड़ा के बाजार में करवाचौथ की रौनक देखने को मिली। करवे, श्रृंगार, कपड़े आदि की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ रही। खरीदारी करने वालों में नगर के साथ ही झबरेड़ा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी शामिल रही। इसके अलावा मेहंदी की दुकानों पर जगह-जगह महिलाएं हाथों पर मेहंदी लगवाती दिखाई दी।

chat bot
आपका साथी