कैदी की मौत की न्यायिक जांच शुरू

हल्द्वानी के बुजुर्ग कैदी की उपचार के दौरान मौत के मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर न्यायिक जांच शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 07:22 PM (IST)
कैदी की मौत की न्यायिक जांच शुरू
कैदी की मौत की न्यायिक जांच शुरू

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: हल्द्वानी के बुजुर्ग कैदी की उपचार के दौरान मौत के मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर न्यायिक जांच शुरू हो गई है। सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल इस मामले की जांच कर रहे हैं।

हल्द्वानी निवासी फजल को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा होने के बाद वर्ष 2016 में जिला कारागार हरिद्वार भेजा गया था। बुजुर्ग होने के चलते फजल को सांस सहित कई बीमारियां थी। जिला अस्पताल और एम्स ऋषिकेश में उसका इलाज चल रहा था। बीते 19 अप्रैल को जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। कोई भी व्यक्ति इस मामले में मौखिक या लिखित साक्ष्य देना चाहता है वह 10 दिन के भीतर देकर बयान दर्ज करा सकता है।

chat bot
आपका साथी