जेएम ने मारे छापे, पुराने स्टांप पेपर पकड़े

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल ने तहसील मुख्यालय पर स्टांप वेंडरों के यहां छापे मारे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:51 PM (IST)
जेएम ने मारे छापे, पुराने स्टांप पेपर पकड़े
जेएम ने मारे छापे, पुराने स्टांप पेपर पकड़े

जागरण संवाददाता, रुड़की: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल ने तहसील मुख्यालय पर स्टांप वेंडरों के यहां पर छापे मारे। इस दौरान एक स्टांप विक्रेता के यहां पुराने स्टांप मिले हैं, जिस पर स्टांप को कब्जे में लेकर उसके लाइसेंस को निलंबित करने की संस्तुति भेजी है। इस दौरान कई स्टांप विक्रेता तहसील परिसर से भाग निकले।

जेएम नमामी बंसल को शिकायत मिल रही थी कि तहसील में कुछ स्टांप विक्रेता पुराने स्टांप पेपर की बिक्री कर रहे हैं। जबकि यह बंद हो चुके हैं। अब ई-स्टांप आ चुका है। आशंका इस बात की है कि इनका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पर जेएम नमामी बंसल ने अचानक ही छापामार कार्रवाई करते हुए एक स्टांप विक्रेता के यहां से पुराने स्टांप पकड़ लिए। उन्होंने जब स्टांप विक्रेता से इस बारे में पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर जेएम ने उसका लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की है। इसके अलावा तीन अन्य स्टांप विक्रेताओं के यहां पर छापे मारे। इस कार्रवाई के दौरान तहसील से रोडवेज की ओर जाने वाले रास्ते पर खड़े होने वाले स्टांप विक्रेता भाग निकले। कईयों ने तो अपने चैंबर ही बंद कर दिए।

chat bot
आपका साथी