विदेशी प¨रदों से गुलजार झिलमिल झील

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: राजाजी नेशनल पार्क की रसियाबड़ रेंज की झिलमिल झील इस बार विदे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 03:00 AM (IST)
विदेशी प¨रदों से गुलजार झिलमिल झील
विदेशी प¨रदों से गुलजार झिलमिल झील

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: राजाजी नेशनल पार्क की रसियाबड़ रेंज की झिलमिल झील इस बार विदेशी पक्षियों से गुलजार है। विगत वर्ष की तुलना में इस बार यहां कई नए विदेशी प¨रदों का दीदार पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। बर्ड वॉचर्स के अनुसार इस बार यहां साइबेरिया के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान सहित यूरोप से भी पक्षी विचरण को पहुंचे हैं।

शीतकाल में हर वर्ष उच्च हिमालय क्षेत्र व साइबेरिया से हजारों की संख्या में विभिन्न पक्षी यहां आते है। अभी तक हरिद्वार में भीमगौड़ बैराज व चीला रेंज की मुंडाल व घासीराम नदी में ही पक्षियों व जलीय पक्षियों का दीदार होता था। साथ ही झिलमिल झील में भी हर वर्ष एक-दो प्रजाति के विदेशी पक्षी पहुंचते थे लेकिन, इस बार लगभग आधा दर्जन नई प्रजाति के विदेशी पक्षियों ने यहां दस्तक दी है। इनमें यूरोप से नार्दन सेवलर, नार्दन ¨पगटेल, पाकिस्तान से नार्दन लैपविन, अफगानिस्तन से फ्लाई कैचर सहित उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से कॉमन पोचार्ड, रेड क्त्रस्टेड पोचार्ड तथा ग्रेट कोरमोरेंट जलीय पक्षी झिलमिल झील में देखे गए हैं।

इनके अलावा यहां चकवा, ब्लैक नेकड स्ट्रोक, स्पून बिल, ब्लैक स्ट्रोक, पैंटेड स्ट्रोक, ग्रेबल, फल्सटेड डक, मछमार सहित कई अन्य पक्षी भी पहुंचे हैं। रानीपुर रेंज क्षेत्र में पर्यटकों को सबसे अधिक ब्लैक नेकड स्ट्रोक व पार्क क्षेत्र में ब्लैक स्ट्रोक के दीदार हो रहे हैं।

------------------------------------------

इस बार झिलमिल झील में कई विदेशी पक्षियों को देखा गया है। हर वर्ष यहां अलग-अलग क्षेत्रों से नई प्रजाति के पक्षी पहुंचते हैं। इस बार भी यहां करीब आधा दर्जन से अधिक विदेशी पक्षी पहुंचे हैं।

वीरू, गाइड एवं बर्ड वाचर झिलमिल झील में देशी-विदेशी पक्षियों का बड़ी तदाद में आना लगा हुआ है, इस वर्ष भी यहां बड़ी संख्या में विदेशी पक्षी आए हैं, जानकारों के अनुसार इनमें साइबेरिया के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान से आने वाले पक्षियों की खासी संख्या है।

प्रदीप उनियाल, रेंजर, चिड़ियापुर

chat bot
आपका साथी