महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने को किया प्रेरित

श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को विस्तार प्रकोष्ठ की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:48 PM (IST)
महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने को किया प्रेरित
महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने को किया प्रेरित

रुड़की : श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को विस्तार प्रकोष्ठ की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। इसमें छात्राओं को इस प्रकोष्ठ के उद्देश्य और इसके तहत सालभर में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।

कोरोना काल में महाविद्यालय के विस्तार प्रकोष्ठ ने विस्तार गतिविधि: आइये लाइब्रेरी चलें कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया। इसमें बीए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बैठक में डॉ. अनुपमा गर्ग ने छात्राओं को बताया कि विस्तार गतिविधि के तहत पाठ्यक्रम के अतिरिक्त पठन-पाठन में रुचि जगाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने छात्राओं को महाविद्यालय के पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों के बारे में अवगत करवाया। महापुरुषों के जीवन पर आधारित पुस्तकों का अध्ययन कर उनके विचारों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। अच्छे साहित्य एवं साहित्यकारों के बारे में भी जानकारी दी। इसके अलावा अच्छी रचना को एक-दूसरे के साथ साझा करने के लिए भी कहा। कार्यक्रम में लगभग 100 छात्राएं शामिल हुई। इस मौके पर डॉ. सीमा रॉय और अंजु शर्मा उपस्थित रहीं। (जासं)

chat bot
आपका साथी