बुजुर्गो के पांव छू कर लूट रहे हैं माल

शहर में पांव छू कर माल लूटने वाले गिरोह ने आतंक है। यह गिरोह बुजुर्गो को सम्मान देने और अपनापन दिखाकर ठगी कर रहा है। शहर में इस तरह की आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी है। पुलिस भी अब तक इस गिरोह को पकड़ नहीं पाई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:08 PM (IST)
बुजुर्गो के पांव छू कर लूट रहे हैं माल
बुजुर्गो के पांव छू कर लूट रहे हैं माल

जागरण संवाददाता, रुड़की: शहर में पांव छू कर माल लूटने वाले गिरोह ने आतंक है। यह गिरोह बुजुर्गो को सम्मान देने और अपनापन दिखाकर ठगी कर रहा है। शहर में इस तरह की आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी है। पुलिस भी अब तक इस गिरोह को पकड़ नहीं पाई है।

शहर में इस समय एक ऐसा ठग गिरोह सक्रिय है जो कि बुजुर्गो को निशाना बना रहा है। यह गिरोह बड़े बुजुर्गो के पहले पांव छू कर आशीर्वाद लेता है। इसके बाद उन्हें सम्मोहित कर उनके जेवरात लेकर फरार हो जाता है। यह गिरोह इस तरह की वारदात किसी सुनसान जगह पर नहीं करता है। यह गिरोह भीड़भाड़ वाले स्थानों तथा घरों में घुसकर करता है। ठग गिरोह के सदस्य इस तरह से घुल मिलते है कि इनकी गतिविधियों पर किसी को जरा भी शक नहीं होता। जब तक इनके बारे में पता चलता है। तब तक यह गिरोह ठगी कर बहुत दूर जा चुका होता है। इस गिरोह में कम उम्र के युवक शामिल है। शहर में इस तरह की कई घटना होने के बावजूद पुलिस इस गिरोह को चिन्हित नहीं कर पाई है। पुलिस ने इस तरह के ठगों से माल ,खरीदने के शक में तीन माह पहले मेरठ के एक सर्राफ को हिरासत में लिया था, लेकिन पुलिस उससे कुछ नहीं उगलवा सकी थी।

केस एक: जुलाई माह में पुरानी तहसील में एक महिला के पांव छूकर एक युवक ने उन्हें सम्मोहित कर दिया था। इसके बाद आरोपित उनकी चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गया था। आरोपित का आज तक पता नहीं चल पाया है।

केस दो: जून माह में रामनगर में एक बुजुर्ग के पांव छूकर उनकी मालिश करने के बहाने से एक युवक सम्मोहित कर उनकी सोने की अंगूठी लेकर चंपत हो गया था। आरोपित का आज तक पता नहीं चल पाया।

केस तीन: सितंबर माह में रामनगर में ही घर के बाहर टहल रहे एक बुजुर्ग कारोबारी के पांव छू कर उनके नाप की अंगूठी बनाने का झांसा देकर ठग उनकी अंगूठी लेकर फरार हो गया था।

केस चार- अक्टूबर माह में सिविल लाइंस में एक महिला को एक युवक ने पहले नमस्ते की फिर उन्हें सम्मोहित कर उनसे चेन लूट ली। आरोपित अभी तक हाथ नहीं आया है।

------------------

बुजुर्गो को सम्मोहित कर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे है। इस गिरोह की शीघ्र धरपकड़ की जाएगी।

--प्रमेंद्र डोबाल, एसपी देहात रुड़की

chat bot
आपका साथी