सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर हंगामा

जागरण संवाददाता, रुड़की: कचहरी में सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा हुआ। अलग-

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 03:00 AM (IST)
सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर हंगामा
सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर हंगामा

जागरण संवाददाता, रुड़की: कचहरी में सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा हुआ। अलग-अलग समुदाय के युगल यहां पर शादी का पंजीकरण कराने पहुंचे थे। इसी बीच युवती के परिजन वहां पर पहुंच गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही युगल समेत सभी लोग वहां से फरार हो गए थे।

रुड़की कचहरी में सब-रजिस्ट्रार कार्यालय है। शनिवार की देर शाम करीब पांच बजे एक युगल वहां पर शादी का पंजीकरण कराने के लिए पहुंचा। युवक और युवती कलियर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव निवासी हैं। दोनों ही अलग-अलग समुदाय के हैं। इनके बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने करीब तीन माह पहले हरिद्वार के एक मंदिर में शादी की थी। शनिवार को वह शादी का पंजीकरण कराने सब-रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। इसी बीच युवती के परिजनों को किसी ने इसकी सूचना दे दी। परिजन भी कचहरी पहुंच गए। सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर परिजनों ने इनका आमना सामना हो गया। युवती के परिजन उसे जबरन अपने साथ ले जाने लगे। जिसका युवक ने विरोध किया। इसे लेकर इनके बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला हाथापाई तक पहुंचता। इसी बीच किसी ने सूचना पुलिस को दी। सिविललाइंस पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन इससे पहले ही युगल और इनके परिजन वहां से निकल गए। पुलिस ने काफी देर तक इनकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। सिविललाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत ¨सह ने बताया कि पुलिस को सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर हंगामे की सूचना मिली थी। पुलिस के जाने से पहले ही सभी लोग वहां से निकल गए। मामले मे अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी