हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोर की मौत

जागरण संवाददाता, रुड़की: पाडली गुर्जर गांव में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक किश

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:26 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:26 PM (IST)
हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोर की मौत
हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोर की मौत

जागरण संवाददाता, रुड़की: पाडली गुर्जर गांव में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। घंटों तक ऊर्जा निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के न आने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस और प्रशासनिक टीम ने मौके पर जाकर किसी तरह से ग्रामीणों को शांत किया।

पाडली गुर्जर गांव निवासी ताहिर मजूदरी करता है। ताहिर का बेटा जीशान (15) मदरसे में पढ़ाई करता था। ताहिर के घर के पास हाइटेंशन लाइन का तार टूटा पड़ा था। जिसकी चपेट में आकर एक कुत्ते की मौत हो गई थी। रविवार दोपहर को ताहिर का बेटा इस कुत्ते को वहां से हटा रहा था। इसी दौरान हाइटेंशन लाइन ने इसे अपनी चपेट में ले लिया। हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से जीशान बुरी तरह से झुलस गया। ग्रामीण जब तक उसे बचाने का प्रयास करते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे से मौके पर हडकंप मच गया। कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ऊर्जा निगम की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर गंगनहर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला शांत कराने का प्रयास किया। ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का आक्रोश इस बात को लेकर भी था कि हादसे के दो घंटे बाद भी ऊर्जा निगम का कोई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। सूचना मिलने पर अपर तहसीलदार सुशीला कोठियाल मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।

chat bot
आपका साथी