शत-फीसद टीकाकरण में प्रथम आने पर तीन लाख इनाम

स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि 30 दिसंबर तक समूचे प्रदेश में शत-फीसद टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 58 लाख व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका है जो देश की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है। हमारा लक्ष्य पहला स्थान हासिल करने का है। निर्धारित समयावधि में जो गांव शत-फीसद टीकाकरण में प्रथम आएगा उसे तीन लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:20 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:20 PM (IST)
शत-फीसद टीकाकरण में प्रथम आने पर तीन लाख इनाम
शत-फीसद टीकाकरण में प्रथम आने पर तीन लाख इनाम

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि 30 दिसंबर तक समूचे प्रदेश में शत-फीसद टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 58 लाख व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका है, जो देश की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है। हमारा लक्ष्य पहला स्थान हासिल करने का है। निर्धारित समयावधि में जो गांव शत-फीसद टीकाकरण में प्रथम आएगा, उसे तीन लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

शुक्रवार शाम मेला अस्पताल में एसडीआरएफ मद से करीब चार करोड़ 25 लाख की लागत से निर्मित आरटी पीसीआर लैब के लोकार्पण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिले में आरटी पीसीआर लैब शुरू होने से कोरोना जांच के लिए दूसरे लैबों पर निर्भरता कम होगी। समय पर रिपोर्ट भी प्राप्त होगी। कहा कि जिन जिलों में टेस्टिग लैब नहीं हैं, वहां भी 30 अगस्त तक लैब स्थापित करना सरकार का लक्ष्य है। बताया कि प्रदेश के सभी 13 जिला मुख्यालयों में डायलिसिस की सुविधा भी आमजन को उपलब्ध होगी। बताया कि स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे। सीटी स्कैन, एमआरआइ आदि की जहां आवश्यता है, उनको भी स्थापित किया जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि इसके लिए प्रदेश में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। बेहतर व्यवस्था को उन्होंने आमजन के सुझाव भी मांगे। कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सजग है। बताया कि वह प्रदेश के 100 अस्पतालों का 30 अगस्त तक दौरा करेंगे। उन्होंने सीएमओ को स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था बेहतर करने को कहा। कहा कि कोरोना काल में अच्छा कार्य करने वाले डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को 20 अगस्त तक कोरोना वारियर के रूप में सम्मानित किया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में काफी काम किया है। इसके तहत हरिद्वार के महिला अस्पताल में बेड बढ़ाने का कार्य किया गया है। लैब और एमआरआइ आदि सुविधाओं का अस्पतालों में विस्तार किया जा रहा है। कहा कि हरिद्वार में मेडिकल कालेज स्थापित करने को काफी प्रयास किया। इसके शुरू होने से स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार आएगा। कहा कि हम कोरोना की लड़ाई अवश्य जीतेंगे।

सीएमओ डा. एसके झा ने आरटी पीसीआर लैब के संबंध में जानकारी दी। बताया कि मेला अस्पताल में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से दी गई आरटी पीसीआर जांच मशीन का भी संचालन हो रहा है। रोजाना 200 के लगभग टेस्ट हो रहे हैं। उन्होंने जिले के अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने 22 बेड के आइसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी सी. रविशंकर, जिला महामंत्री विकास तिवारी, प्रमुख अधीक्षक राजेश गुप्ता, माइक्रोबायोलाजिस्ट डा. निशात अंजुम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी