महिला पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच, दवा दी

पुलिस लाइन रोशनाबाद में मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस व उनकी पत्नी सुधा सेंथिल की पहल पर पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कुल 175 महिलाओं का चेकअप करते हुए दवा दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 08:49 PM (IST)
महिला पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच, दवा दी
महिला पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच, दवा दी

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: पुलिस लाइन रोशनाबाद में मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस व उनकी पत्नी सुधा सेंथिल की पहल पर पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कुल 175 महिलाओं का चेकअप करते हुए दवा दी गई।

शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस व उनकी पत्नी सुधा सेंथिल ने किया। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने कहा कि घर में कामकाज की व्यस्तता में महिलाएं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाती हैं, जिस कारण धीरे-धीरे कई गंभीर बीमारियां होने लगती हैं। शिविर का उद्देश्य महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उचित परामर्श और दवा देना है। एसएसपी ने कहा कि इस प्रकार के शिविर सभी थाना चौकी स्तर पर लगाए जाएंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की पत्नी सुधा सेंथिल ने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहना चाहिए, तभी वह अपनी ड्यूटी व परिवार की जिम्मेदारी को बखूबी निभा सकती हैं। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि समय रहते सतर्कता बरतने से बीमारी बढ़ने का खतरा नहीं रहता है। कामकाजी महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की देखभाल रखने की ज्यादा जरूरत है। शुगर, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल, बोन डेंसिटी, ब्लड प्रेशर, मैमोग्राफी, पैप स्मीयर, ब्लड आदि सैंपल लिए गए। शिविर में रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल कनखल की डॉ. मधु शाह, डॉ. अश्वनी अनेजा, डॉ. दीपक थपलियाल व सहायक के तौर पर सोनम, दिव्या, रितु, साक्षी और लैब टेक्नीशियन जैनेंद्र, पंकज कुमार, डॉ. रेखा खन्ना, डॉ. पूजा, डॉ. दीपिका राणा, मालती, प्रवीण डंगवाल ने सहयोग दिया। एसपी क्राइम व ट्रैफिक प्रदीप कुमार राय, सीओ सदर डॉ. पूर्णिमा गर्ग, प्रतिसार निरीक्षक जितेंद्र जोशी, एसएसपी के जनसंपर्क अधिकारी विपिन चंद्र पाठक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी