पिथौरागढ़ के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत पिथौरागढ़ के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर आपदा पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 10:04 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 10:04 PM (IST)
पिथौरागढ़ के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे हरीश रावत
पिथौरागढ़ के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे हरीश रावत

राज्य ब्यूरो, देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत पिथौरागढ़ के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर आपदा पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा पीड़ितों को मदद देने में संकोच कर रही है।

रविवार को सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिये पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी, धारचूला, डीडीहाट और राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश ने कहर बरपाया है। हर बार इन क्षेत्रों में आपदा आती है। हर बार यहां काम होते हैं। इस बार राज्य सरकार मदद देने में संकोच कर रही हैं। क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी इससे व्यथित भी हैं। धामी ने कहा है कि वह विधानसभा की सदस्यता छोड़ सकते हैं, लेकिन उनके क्षेत्र की उपेक्षा न की जाए। पूर्व मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि वह स्वयं सोमवार और मंगलवार को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।

chat bot
आपका साथी