मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा- हमारी सरकार कुंभ मेले को सुरक्षित संचालित करने के लिए दृढ़ संकल्पित

Haridwar Kumbh Mela 2021 मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हमारी सरकार हरिद्वार कुंभ मेले को सुरक्षित रूप से संचालित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इलाके में 310 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके लिए हरिद्वार में पुलिस सर्विलांस सिस्टम के कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 05:11 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 10:35 PM (IST)
मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा- हमारी सरकार कुंभ मेले को सुरक्षित संचालित करने के लिए दृढ़ संकल्पित
मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा हमारी सरकार कुंभ मेले को सुरक्षित संचालित करने के लिए दृढ़ संकल्पित।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar Kumbh Mela 2021 मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हमारी सरकार हरिद्वार कुंभ मेले को सुरक्षित रूप से संचालित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इलाके में 310 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके लिए हरिद्वार में पुलिस सर्विलांस सिस्टम के कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर) में शुक्रवार को आपदा राहत दल, 40वीं वाहिनी पीएसी के आदर्श बैरक, कुंभ मेला-2021 के अंतर्गत निर्मित पुलिस सर्विलांस सिस्टम के कमांड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण किया। 

इस मौके पर मेला नियंत्रण भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस सर्विलांस सिस्टम के कमांड कंट्रोल सेंटर को अल्प समय में ही जो आधुनिक रूप दिया है, वह सराहनीय है। इसके लिये उन्होंने सभी अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट कंट्रोल रूम समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसका डिजीटलीकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप किया गया है। पुलिस स्मार्ट, आधुनिक तथा संवेदनशील होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने आपदा राहत दल, 40वीं वाहिनी पीएसी के 70 बेड वाले आदर्श बैरक में दी गई सुविधाओं और व्यवस्थाओं, साफ-सफाई आदि की प्रशंसा करते हुए कहा कि अच्छा वातावरण व अच्छी सुविधाएं मिलने से जवानों का मनोबल भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि पुलिस के आधुनिकीकरण पर कोई कोर-कसर नहीं रखी जाएगी। हम सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए महाकुंभ को सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे प्रयास करने हैं कि उत्तराखंड की पुलिस का नाम देश में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में गर्व के साथ लिया जाएगा, क्योंकि महाकुंभ में पूरे विश्व से श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने कोविड के नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। 

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि हमने उत्तराखंड पुलिस को स्मार्ट बनाया है। यह कंट्रोल रूम इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हम महाकुंभ में ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं कि स्थानीय लोगों को कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े। 

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने देवभूमि रक्षक पत्रिका, दो प्रमुख गीतों-'ये व्योम कुंभ, धर्म ध्वजा का एवं गायक कैलाश खेर द्वारा गाया गया' ये धर्म कुंभ, ये कर्म कुम्भ .... ये मानवता का कुंभ तथा कौन सा स्नान घाट आपके नजदीक है आदि की जानकारी देने वाले एप का विमोचन किया। मेलाधिकारी दीपक रावत ने इस एप के संबंध में विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी।

इस दौरान जिलाधिकारी सी रविशंकर, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला जनमेजय खंडूड़ी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, सहित मेला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-कुंभ में 24 घंटे सेवा देगी ऋषिकेश एम्स की मेडिकल टीम, डिजास्टर वार्ड, आइसीयू बेड भी आरक्षित

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी