Haridwar Kumbh 2021: स्वामी अवधेशानंद बोले, अद्भुत स्वरूप में संपन्न होगा कुंभ महापर्व

Haridwar Kumbh Mela 2021 कुंभ में आने वाले नागा साधुओं के लिए ललताराव पुल के निकट हनुमान मंदिर प्रांगण में अखंड भंडारे का श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने आरंभ किया। कहा कि कोरोना के दृष्टिगत कुंभ की अवधि को छोटा किया गया है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 01:45 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 01:45 PM (IST)
Haridwar Kumbh 2021: स्वामी अवधेशानंद बोले, अद्भुत स्वरूप में संपन्न होगा कुंभ महापर्व
स्वामी अवधेशानंद बोले, अद्भुत स्वरूप में संपन्न होगा कुंभ महापर्व।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar Kumbh Mela 2021 कुंभ में आने वाले नागा साधुओं के लिए ललताराव पुल के निकट हनुमान मंदिर प्रांगण में अखंड भंडारे का श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने आरंभ किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के दृष्टिगत सरकार की ओर से कुंभ की अवधि को छोटा किया गया है, लेकिन छोटे समय में भी कुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होगा। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सुव्यवस्थित तरीके से कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करें।

महापर्व कुंभ मेले के पावन अवसर पर जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता एवं श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर गाजियाबाद के श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज के सौजन्य से श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भंडार की ओर से माघ पूर्णिमा स्नान से लेकर कुंभ के समापन तक अखंड भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। अन्न क्षेत्र प्रारंभ होने पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों नागा संन्यासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा कि सरकार की व्यवस्थाओं में संत समाज पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहा है। 

शिवपाल यादव ने संतों से लिया आर्शीवाद

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव ने शनिवार को निरंजनी अखाड़े की छावनी पहुंचकर संत-महापुरुषों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज एवं मंसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। हरिद्वार कुंभ सभी संत-महापुरुषों के आशीर्वाद से दिव्य एवं भव्य रुप से सकुशल संपन्न होगा।

यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh Mela 2021: जूना अखाड़ा के तीन पदों पर नई नियुक्तियां, आचार्य महामंडलेश्वर ने प्रतिज्ञा कराई

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी