Haridwar Kumbh mela 2021: मीडिया सेंटर में दी जा रही बेहतरीन सुविधाएं

Haridwar Kumbh mela 2021 नीलधारा चंडी टापू स्थित मीडिया सेंटर में रविवार को हरिद्वार कुंभ-मीडिया का बदलता स्वरूप-समाधान और चुनौतियां विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में मीडिया के समक्ष चुनौतियां बढ़ी हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 29 Mar 2021 03:05 PM (IST) Updated:Mon, 29 Mar 2021 03:05 PM (IST)
Haridwar Kumbh mela 2021: मीडिया सेंटर में दी जा रही बेहतरीन सुविधाएं
मीडिया सेंटर में हरिद्वार कुंभ-मीडिया का बदलता स्वरूप-समाधान और चुनौतियां विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar Kumbh mela 2021 नीलधारा चंडी टापू स्थित मीडिया सेंटर में रविवार को हरिद्वार कुंभ-मीडिया का बदलता स्वरूप-समाधान और चुनौतियां विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में मीडिया के समक्ष चुनौतियां बढ़ी हैं। इनमें कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कुंभ को भव्यता देना भी है। कुंभ के अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर के कवरेज, लाइव कवरेज के लिए जो भी सुविधाएं मौजूद होनी चाहिए वह मीडिया सेंटर में दी जा रही है।

मेलाधिकारी ने शाही स्नान के लिए मीडिया प्रतिनिधियों के कवरेज के लिए पास और कवरेज के दौरान सुविधाओं पर सुझाव मांगा। जिस पर मीडिया के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी। प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि कुंभ के कवरेज के लिए देश विदेश से आने वाले मीडिया प्रतिनिधियों का पूरा ख्याल रखना होगा। मीडिया प्रतिनिधियों के कवरेज में आसानी के लिए मीडिया और प्रशासनिक समिति का गठन किया जाए।

कार्यशाला में नोडल अधिकारी कुंभ मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी अधिकारी कुंभ मेला राजेश कुमार, रतनमणि डोभाल, मुदित अग्रवाल, सुमित सैनी, मनोज कश्यप, बालकृष्ण शास्त्री, प्रमोद गिरि, नरेंद्र प्रधान आदि मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।

कोर एरिया के हर थाने में तैनात होंगे दो इंस्पेक्टर

कुंभ मेला पुलिस प्रशासन ने इस बार एक नई पहल की है। कुंभ मेला क्षेत्र के कोर एरिया में बने हर थाने में एक नहीं बल्कि दो इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे। कोर एरिया में बने थाने में तैनात प्रभारी की दिक्कतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।

इस बार कुंभ मेले में 31 की बजाय 23 थाने बनाए गए है। कोर एरिया में हरकी पैड़ी, रोडी, बेलवाला, भीमगोड़ा, मायपुर, हरिद्वार, हरकी पैड़ी, लालजीवाला, भूपतवाला, नीलधारा, बेलवाला, कनखल थाने आते हैं। इन थानों में केवल एक-एक ही प्रभारी तैनात थे। अब कोर एरिया के इन थानों में एक नहीं बल्कि दो इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे। आइजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने बताया कि इंस्पेक्टरों की तैनाती कर दी गई है। कई पहलुओं को ध्यान में रखकर यह व्यवस्था लागू की गई है।

यह भी पढ़ें-शाही स्नान पर यातायात व्यवस्था का ब्लू प्रिंट तैयार, भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी