Haridwar Kumbh Mela 2021: आस्था की डुबकी के बीच उम्मीद जगाती भोर का स्वागत

Haridwar Kumbh Mela 2021 उम्मीदों भरी एक नई सुबह की शुरुआत का दिन। भोर की बेला से ही हरकी पैड़ी पर उल्लास का माहौल है। घंटा-घडिय़ाल की कानों में रस घोलती मधुर ध्वनि अंतर्मन को सुकून का एहसास करा रही है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 02:00 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 02:00 AM (IST)
Haridwar Kumbh Mela 2021: आस्था की डुबकी के बीच उम्मीद जगाती भोर का स्वागत
हरिद्वार में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर स्नान किया।

दिनेश कुकरेती, हरिद्वार। Haridwar Kumbh Mela 2021 उम्मीदों भरी एक नई सुबह की शुरुआत का दिन। भोर की बेला से ही हरकी पैड़ी पर उल्लास का माहौल है। घंटा-घड़ि‍याल की कानों में रस घोलती मधुर ध्वनि अंतर्मन को सुकून का एहसास करा रही है। 'जै गंगा मैया' के उद्घोष से वातावरण आलौकित हो रहा है। जिस गति से समय का चक्र घूम रहा है, उसी गति से श्रद्धालुओं के कदम भी हरकी पैड़ी की ओर बढ़ रहे हैं।

इनमें अधिकांश श्रद्धालु वो हैं, जो सोमवती अमावस्या पर शाही स्नान के चलते हरकी पैड़ी में आस्था की डुबकी नहीं लगा पाए थे। सो, वह मंगलवार को भोर की बेला में ही वहां पहुंच गए। ताकि ब्रह्मकुंड पर गंगाजल का स्पर्श न कर पाने की कसक मन में बाकी न रहे। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के चेहरों पर तैर रही मुस्कान इस बात का प्रमाण है कि स्नान के लिए घाट तक पहुंचने में उनके सामने किसी तरह की कोई दिक्कत पेश नहीं आई। 

बीते वर्षों में पर्व स्नानों के दौरान गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ता रहा है। वर्ष 2010 के कुंभ के दौरान भी चैत्र प्रतिपदा के स्नान के दौरान हरिद्वार पूरी तरह पैक था। घाटों पर पांव रखने तक जगह नहीं मिल रही थी। यहां तक कि 2016 के अर्द्धकुंभ के दौरान भी घाट श्रद्धालुओं से पटे नजर आते थे। लेकिन, कोरोना की दूसरी लहर का असर देखिए कि इस बार श्रद्धालु कुंभनगरी का रुख करने से परहेज कर रहे हैं। सोमवार को हुए कुंभ के पहले स्नान के दौरान भी ऐसी ही बानगी देखने को मिली। हालांकि, इस सबके बावजूद आस्था के प्रवाह में गंगा की लहरों के समान रवानी है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कुंभनगरी पहुंचने वाले श्रद्धालु उल्लास के वातावरण में डुबकी लगा रहे हैं और विश्वास का भाव लिए लौट रहे हैं। मंगलवार को भी हरकी पैड़ी समेत आसपास के गंगा घाटों पर यही दृश्य साकार हो रहा था। 

सनातनी परंपरा में नववर्ष के स्वागत की अपनी रीत रही है। लोग भारतीय नववर्ष का स्वागत हुड़दंग के साथ नहीं, बल्कि गंगा आदि नदियों में आस्था की डुबकी लगाकर पूजन-अर्चना के साथ करते हैं। यह सृष्टि के आरंभ का दिन भी है और शक्ति की आराधना का भी, क्योंकि इसी दिन से चैत्र (वासंतिक) नवरात्र का भी शुभारंभ होता है। नवरात्र को कालचक्र के कारण प्रकृति में आए बदलावों के अनुरूप शरीर को ढालने का अवसर माना गया है। इसलिए यही रंग चैत्र प्रतिपदा पर चारों दिशाओं में नजर आते हैं।

खास बात यह कि मंगलवार दोपहर बाद से ही सूर्य का मेष राशि में प्रवेश हो चुका है, यानी विषुवत संक्राति शुरू हो चुकी है। कुंभकाल में इस संक्रांति को करोड़ों गुणा फल देने वाला माना गया है। बुधवार को कुंभ के मुख्य स्नान पर अमृत योग पड़ने के बावजूद आम श्रद्धालु दूसरे शाही स्नान के चलते हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर डुबकी नहीं लगा पाएंगे। इसलिए उन्होंने संवत्सर प्रतिपदा और विषुवत संक्राति के संयोग पर ही अपनी मेष संक्राति के स्नान की अभिलाषा को पूर्ण कर लिया। 

यह भी पढ़ें-Haridwar Kumbh 2021: पुलिस ने दूर की भाषा की अड़चन, श्रद्धालुओं की मदद कर रहे दुभाषिये

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी