Haridwar Coronavirus Update: कोरोना संक्रमित एक युवक की मौत, झबरेड़ा विधायक समेत 365 पॉजिटिव

Haridwar Coronavirus Update कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। बल्कि मंगलवार के मुकाबले 20 केस और अधिक आए हैं। शहर और आसपास 365 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 10:48 PM (IST)
Haridwar Coronavirus Update: कोरोना संक्रमित एक युवक की मौत, झबरेड़ा विधायक समेत 365 पॉजिटिव
कोरोना संक्रमित एक युवक की मौत, झबरेड़ा विधायक समेत 365 पॉजिटिव।

संवाद सहयोगी, रुड़की। Haridwar Coronavirus Update कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। बल्कि मंगलवार के मुकाबले 20 केस और अधिक आए हैं। शहर और आसपास 365 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। झबरेड़ा विधायक और उनका पुत्र भी कोरोना संक्रमित हो गया है। वहीं, गणेशपुर निवासी एक युवक की कोरोना से मौत हो गई है।

झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव आए हैं। दोनों होम आइसोलेट हो गए हैं। विधायक दो दिन पहले मुख्यमंत्री से भी मिले थे। हालांकि, विधायक ने बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए वह होम आइसोलेट हो गए हैं। वहीं, गणेशपुर निवासी एक युवक कोरोना से मौत हो गई है। युवक का उपचार ऋषिकेश एम्स में चल रहा था। 

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने बताया कि रुड़की शहर में बुधवार को 295 कोविड के नये केस आए हैं। भगवानपुर में 59 व नारसन में 11 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर में मालवीय चौक, सोत मोहल्ला, रामनगर, आदर्शनगर, कृष्णानगर, बीटी गंज, प्रेम नगर एवं कृष्णा नगर सहित शहर के तमाम मोहल्लों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सभी मरीजों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। इन मरीजों को दवाएं आदि मुहैया कराई जा रही हैं। जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। उनको अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

8 कोविड मरीज भर्ती, पांच को मिली छुट्टी

सिविल अस्पताल रुड़की में बनाए गए कोविड वार्ड में बुधवार को 8 नये मरीज भर्ती किये गए हैं। इन मरीजों को सांस में दिक्कत हो रही थी। इसके अलावा पांच मरीजों की हालत में सुधार आने के चलते उनकी छुट्टी कर दी गई है। तीन मरीजों की हालत ठीक न होने के चलते उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- कोराना जागरूकता में मदद करेगा आयुष विभाग, 24 घंटे कार्य करेगी हेल्प डेस्क

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी