कुंभ के बीच धर्मनगरी में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, संतों समेत 175 और मिले covid पॉजिटिव

Haridwar Coronavirus Update धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ के बीच कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा। संक्रमित होने वालों में संतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक कुंभ मेला क्षेत्र में संतों समेत 175 की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:26 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:26 PM (IST)
कुंभ के बीच धर्मनगरी में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, संतों समेत 175 और मिले covid पॉजिटिव
कुंभ के बीच धर्मनगरी में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ>

एएनआइ, हरिद्वार। Haridwar Coronavirus Update हरिद्वार जिले में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है। अखाड़ों में पॉजिटिव मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शनिवार को बैरागी कैंप के पांच संत पॉजिटिव आए हैं। वही, जिले के बॉर्डर और कुंभ मेला क्षेत्र में 175 संत और श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिव आए संतों में महानिर्वाणी, आनंद, निर्मल, बड़ा उदासीन, नया उदासीन और अटल अखाड़ा के संत भी शामिल हैं। 

शनिवार को मेला स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न अखाड़ों, मठ मंदिरों में 315 संतों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई। इनमें जूना अखाड़े में 141, दिगंबर अणि अखाड़े में 89, बाबा हठयोगी के आश्रम में 40 और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर और दक्षिण काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के दक्षिण काली मंदिर में 45 संतों की जांच हुई। हालांकि इसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। बैरागी कैंप क्षेत्र में शनिवार को आए पांच मामले समेत अब तक अखाड़ों के 88 से ज्यादा संत पॉजिटिव आ चुके हैं। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसके झा के अनुसार बॉर्डर, मेला क्षेत्र और संपूर्ण जिले में 34254 की सैंपलिंग हुई।  743 व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं। बैरागी कैंप क्षेत्र सहित शिवालिक नगर में 35, बीएचईएल क्षेत्र में 24 और पतंजलि के 10 केस शामिल हैं। 

मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर ने बताया कि अखाड़ों में शनिवार को केवल आरटीपीसीआर जांच कराई गई। जूना अखाड़े में 141, दिगंबर अणि अखाड़े में 89, बाबा हठयोगी के आश्रम में 40 और दक्षिण काली मंदिर में 45 सैंपल लिए गए। ऋषिकुल मेडिकल स्टाफ के 123 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट सोमवार तक आ जाएगी। 

संतों ने की जांच कराने की पहल 

संतों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जांच से अब तक बच रहे संतों ने भी अपनी कोविड जांच कराना शुरू कर दिया है। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत महसूस की है। मेलाधिकारी दीपक रावत के निर्देश पर मेला स्वास्थ्य विभाग की ओर से अखाड़ों में सैंपलिंग तेज कर दी गई है। शनिवार को 315 संतों की कोविड जांच हुई।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, जानिए कोरोना के मोर्चे पर क्‍या हैं चार बड़ी चुनौती

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी