देहात में गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत

बहादराबाद के ग्रामीण क्षेत्र में कुछ दिनों से गुलदार दिखाई देने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:53 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 05:53 PM (IST)
देहात में गुलदार की दस्तक 
से ग्रामीणों में दहशत
देहात में गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत

संवाद सूत्र, बहादराबाद: बहादराबाद के ग्रामीण क्षेत्र में कुछ दिनों से गुलदार दिखाई देने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाकर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

विकासखंड बहादराबाद के रोहालकी, अतमलपुर बोंगला, अहमदपुर, सहदेवपुर क्षेत्र में कुछ समय से गुलदार की सक्रियता बढ़ गई है। आए दिन आबादी वाले क्षेत्रों में गुलदार मवेशियों को निवाला बना रहा है। दो दिन पहले गुलदार ने एक पालतू कुत्ते को निवाला बना लिया। जिसे लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार से उनके मवेशियों के साथ-साथ घर के बच्चों व बुजुर्गों की जान को भी खतरा बना हुआ है। जिसके चलते लोग शाम होते ही घरों में छिपने को मजबूर हैं। क्षेत्र के किसानों का खेतों पर जाना मुश्किल हो रहा है। रोहालकी गांव के किसान लोकेश फौजी, वीरेश, महेश कुमार, ऋषिपाल, दिनेश, अरविद चौहान, संजीव चौहान ने बताया कि इन दिनों धान की नर्सरी लगाने का काम खेतों पर चल रहा है। गुलदार के डर से किसान अपने खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। किसानों का कहना है कि विभाग हरकत में न आया तो गुलदार किसी ग्रामीण को निवाला बना सकता है। वहीं वन बीट अधिकारी नंदकिशोर पाडेय का कहना है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जा रही है। ग्रामीणों से भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

chat bot
आपका साथी