गुर्जर प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

गुर्जर प्रतिभाओं के सम्मान समारोह में 218 छात्राओं और 200 छात्रों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:41 PM (IST)
गुर्जर प्रतिभाओं को  किया गया सम्मानित
गुर्जर प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

जागरण संवाददाता, रुड़की: गुर्जर प्रतिभाओं के सम्मान समारोह में 218 छात्राओं और 200 छात्रों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं 38 राजकीय सेवाओं में चयनित प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।

गुर्जर मिलन समिति की ओर से रविवार को गुर्जर प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने विद्यार्थियों को लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने पर जोर दिया। समाज सेवी नेपाल सिंह कसाना ने कहा कि बालिका ही शिक्षित हो कर समाज और देश का गौरव बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा कि नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने भवन निर्माण के लिए 10 लाख अपनी निधि से तथा 51,000 रुपये स्वयं से देने का वादा किया है। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन प्रदीप चौधरी ने शहीद दरोगा मगु सिंह की प्रतिमा गंगनहर कोतवाली के समीप लगाने की बात शासन से करने को कहा। महासचिव दिनेश सिंह बिजोपुरा, राजीव राठौर, इशम सिंह चौहान, कर्नल नर सिंह, सविता आर्य, वीर सिंह आदि ने भी विचार रखे। समारोह में नगर निगम रुड़की में गुर्जर समाज के निर्वाचित पांच पार्षदों, दो बार अध्यक्षों, चार गन्ना परिषद अध्यक्षों के अलावा 16 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा नई कार्यकारिणी का चुनाव भी किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद, महासचिव अन्तरपाल सिंह और वीर सिंह कोषाध्यक्ष नियुक्त किये गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान विजय कुमार और संचालन महासचिव दिनेश सिंह एवं राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में अनिल पंवार, ओमकार सिंह, विजयपाल सिंह, सतीश चौधरी, सुकर्मपाल, शिवकुमार, जगत सिंह आर्य, आदित्य सिंह, अमरीश कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी