-आगे बढ़ रहे राजकीय विद्यालयों के बच्चे

संवाद सूत्र, मंगलौर : बीआरसी नारसन में मैथ विजार्ड व इंग्लिश स्पैलिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:36 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:36 PM (IST)
-आगे बढ़ रहे राजकीय विद्यालयों के बच्चे
-आगे बढ़ रहे राजकीय विद्यालयों के बच्चे

संवाद सूत्र, मंगलौर : बीआरसी नारसन में मैथ विजार्ड व इंग्लिश स्पैलिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकास खंड नारसन के संकुल पर चयनित छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर उपशिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर ने कहा कि अब राजकीय विद्यालयों के बच्चे भी शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। आने वाले समय में यदि उन्हें इसी प्रकार के अवसर मिलते रहे तो वे पब्लिक स्कूलों को भी पीछे छोड़ देंगे। बीआरसी अरुण कुमार ने सभी अध्यापकों से पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य करने के लिए अपील की। प्रतियोगिता में मैथ विजार्ड में राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ाजट की दीपांशी ने प्रथम, नगला सलारू के आर्यन कुमार ने द्वितीय, सुसाडा की छवि सिरोही ने तृतीय और खेड़ाजट के कक्कन गौड़ ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वहीं इंग्लिश स्पै¨लग कंपीटीशन में प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर की अलाइका राठौर ने प्रथम, हरचंदपुर की प्रतिभा ने द्वितीय, असफनगर की रिया ने तृतीय और नगला एमाद के माणिक सैनी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन विजेश कुमार ने किया। इस मौके पर वसीम अहमद, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, ललित कुमार, ऋषिपाल, शरद शर्मा, कल ¨सह राठौर, रणबीर ¨सह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी