-अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं में मारेंगे बाजी

दीपक मिश्रा, रुड़की सरकारी स्कूलों के बच्चों को पब्लिक स्कूलों के बच्चों की तरह से पढ़ाइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 03:00 AM (IST)
-अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं में मारेंगे बाजी
-अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं में मारेंगे बाजी

दीपक मिश्रा, रुड़की

सरकारी स्कूलों के बच्चों को पब्लिक स्कूलों के बच्चों की तरह से पढ़ाई में तेज तर्रार बनाने के लिए सुपर फिफ्टी प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई है। उप शिक्ष अधिकारी रुड़की रीना राठौर ने अपने स्तर से इसकी शुरूआत की है। इस प्रोजेक्ट के तहत सरकारी स्कूलों के कक्षा पांच और आठ के बच्चों को विशेष कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए उप शिक्षा अधिकारी ने अपने स्तर से फर्नीचर और अन्य व्यवस्थाएं की है। प्रोजेक्ट की शुरूआत रविवार से की जा रही है।

जवाहर नवोदय विद्यालय, राजीव गांधी विद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं हो या फिर कोई अन्य छात्रवृत्ति की परीक्षाएं हो। ऐसी परीक्षाओं में सरकारी स्कूलों के बच्चे पिछड़ जाते हैं। जबकि पब्लिक स्कूलों के बच्चे इनमें बाजी मार लेते हैं। रुड़की उप शिक्षा अधिकारी रीना राठौर ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने की पहल की है। उन्होंने सुपर फिफ्टी प्रोजेक्ट से इसकी शुरूआत की है। उप शिक्षा अधिकारी रीना राठौर ने बताया कि प्रोजेक्ट का उद्देश्य सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराना है। ताकि वह भी जवाहर नवोदय विद्यालय और राजीव गांधी नवोदय विद्यालय आदि की प्रवेश परीक्षा में नंबर ला सकें। वह इस प्रोजेक्ट के आगे और बढ़ाएंगी। फिलहाल इस प्रोजेक्ट के तहत कक्षा पांच और आठ के बच्चों को हर रविवार कोचिंग दी जाएगी। इस कोचिंग को देने में वह स्वयं और कुछ विशेषज्ञ शिक्षक भी शामिल रहेंगे। को¨चग क्लास के लिए उन्होंने अपने कार्यालय परिसर में स्थित एक मिटिंग हॉल को लिया है। इसमें बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था कराई गई है। इसमें बच्चों को गणित, अंग्रेजी, ¨हदी और सामान्य ज्ञान आदि की पूरी तैयारी कराई जाएगी। हर रविवार को यह क्लास चलेगी। यह को¨चग पूरी तरह से निश्शुल्क है। रविवार से इसकी शुरूआत हो रही है। उप शिक्षा अधिकारी रीना राठौर ने स्वयं के प्रयास एवं खर्च से यह पूरा प्रोजेक्ट शुरू किया है। तैयारी के लिए बच्चों को सभी विषय पढ़ाएं जाएंगे। साथ ही उन्हें नोट्स आदि दिये जाएंगे।

chat bot
आपका साथी