जरूरतमंदों को मिले योजनाओं का लाभ

राज्य सभा सदस्य नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा सरकार की जन योजनाओं का प्रचार-प्रसार निचले स्तर तक करें। जिससे कि इन योजनाओं की जानकारी जरुरतमंदों तक और ग्रामीण स्तर तक पहुंचाई जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:55 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:55 PM (IST)
जरूरतमंदों को मिले योजनाओं का लाभ
जरूरतमंदों को मिले योजनाओं का लाभ

जागरण संवाददाता, रुड़की: राज्य सभा सदस्य नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा सरकार की जन योजनाओं का प्रचार-प्रसार निचले स्तर तक करें। जिससे कि इन योजनाओं की जानकारी जरुरतमंदों तक और ग्रामीण स्तर तक पहुंचाई जा सके। साथ ही उन्होंने नगर निगम के माध्यम से भी नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं तथा योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

नगर निगम सभागृह में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में राज्य सभा सदस्य नरेश बंसल ने कहा कि भारत स्वच्छता मिशन के तहत रुड़की नगर निगम स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश की सभी नगर निगमों में बेहतर रहा है। उन्होंने कहा कि निगम ने विगत एक वर्ष में नगर के विकास एवं समस्याओं के समाधान के लिए जो कार्य किए हैं वे सराहनीय हैं। महापौर गौरव गोयल ने कहा कि गत वर्ष में नगरवासियों को जलभराव से मुक्ति दिलाने, प्रत्येक वार्ड में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नालों की सफाई, पथ प्रकाश की व्यवस्था बेहतर बनाने, स्वच्छता अभियान को गति देने तथा अन्य जन कल्याण के कार्यों को पूरा करने के लिए कार्य किया गया। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि नगर निगम की ओर से स्वच्छता कार्यों को पूरी प्रमुखता से कराया जा रहा है। नगर को प्लास्टिक तथा पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए जन-जागरण अभियान के माध्यम से व्यक्तियों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, पूर्व मंत्री श्यामवीर सैनी, हरीश शर्मा, रमेश जोशी, सुशील त्यागी, ऋषिपाल बालियान, अनूप शर्मा, सावित्री मंगला, सुनीता गोस्वामी, इमरान देशभक्त आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी