भटकाव से बचाती है गायत्री साधना: डॉ. पंड्या

अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने कहा कि नवरात्र साधना साधक को भटकने से बचाती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:13 PM (IST)
भटकाव से बचाती है गायत्री साधना: डॉ. पंड्या
भटकाव से बचाती है गायत्री साधना: डॉ. पंड्या

हरिद्वार: अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने कहा कि नवरात्र साधना साधक को भटकने से बचाती है। साधक का चहुंमुखी विकास होता है और साधक को भौतिक व आध्यात्मिक लाभ भी प्राप्त होता है।

युवा उत्प्रेरक डॉ. पंड्या देश-विदेश में अपने-अपने घरों में नवरात्र साधना में जुटे साधकों को वर्चुअल संदेश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मनोयोगपूर्वक की गई साधना से साधक को समाधि की प्राप्ति हो सकती है। भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि समाधि से ज्यादा आनंद देने वाला दूसरा कुछ नहीं है। श्रीमद्भगवतगीता के दूसरे अध्याय का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस दुनिया में समय-समय पर कुछ न कुछ उथल-पुथल होती रहती है, उसका फल कभी सुख देने वाला तो कभी दुख देने वाला होता है। इस नवरात्र साधना में साधक को अच्छाइयों की ओर अग्रसर होने का प्रयास करना चाहिए। (संस)

chat bot
आपका साथी