ठगी करने वाले भाइयों की तलाश में जुटी पुलिस

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये ठगने वाले दो भ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 06:50 PM (IST)
ठगी करने वाले भाइयों की तलाश में जुटी पुलिस
ठगी करने वाले भाइयों की तलाश में जुटी पुलिस

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये ठगने वाले दो भाइयों की तलाश में ज्वालापुर पुलिस बुधवार को देहरादून व ऋषिकेश पहुंची। पुलिस की छापेमारी से पहले दोनों भाई घर से फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौहानान निवासी हिना की नौकरी एम्स ऋषिकेश में लगवाने के नाम पर दो भाइयों गौतम व विवेक ने मिलकर एक लाख रुपये ठग लिए थे। गौतम एम्स ऋषिकेश में ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। दोनों भाइयों ने मिलकर युवती को ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस बुधवार को दोनों भाइयों की तलाश में देहरादून व ऋषिकेश पहुंची। पुलिस ने छापेमारी पर दोनों भाई घर पर नहीं मिल सके। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआइ संजीव थपलियाल ने बताया कि दोनों के परिजनों को इस बाबत पुलिस चेतावनी देकर आई कि खुद पुलिस के पास नहीं पहुंचे तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। वहीं ठगी का शिकार हुई युवती ने पुलिस को ऑडियो रिकॉर्डिंग भी दी है। जिसमें दोनों भाई धमकी देते सुनाई पड़ रहे हैं। उधर, थाना सिडकुल पुलिस ने जमीन की ठगी के मामले में दो लोगों को पकड़ा है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने अपने नाम दिलशाद व रईस निवासी बिजनौर बताया है।

chat bot
आपका साथी