बैंक में राज मिस्त्री से 40 हजार की ठगी

संवाद सूत्र, बहादराबाद: बैंक में रुपये जमा कराने पहुंचे एक राज मिस्त्री से ठगी हो गई। तीन ठ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 06:36 PM (IST)
बैंक में राज मिस्त्री से 40 हजार की ठगी
बैंक में राज मिस्त्री से 40 हजार की ठगी

संवाद सूत्र, बहादराबाद: बैंक में रुपये जमा कराने पहुंचे एक राज मिस्त्री से ठगी हो गई। तीन ठगों ने उसे बातों में उलझाया और एक ठग 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने बहादराबाद थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर ठग की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार, सोनू पुत्र बिरम ¨सह निवासी रावली महदूद राज मिस्त्री का काम करता है। मकान निर्माण में जरूरत पड़ने पर उसने एक परिचित से 40 हजार रुपये ब्याज पर उधार लिए थे। बुधवार को वह ओबीसी बैंक बहादराबाद में 40 हजार रुपये जमा कराने पहुंचा। जब वह रुपये जमा करने को लेकर फार्म भरने लगा तो एक व्यक्ति उसके पास पहुंचा और अपना फार्म भरने को कहा। उसने झांसा दिया कि तब तक अपने रुपये मुझे पकड़ा दो। उसी समय पीछे खड़े तीन व्यक्तियों ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया। मौका देखकर पहला व्यक्ति रकम लेकर चंपत हो गया। राज मिस्त्री ने इधर-उधर देखा तो वह गायब था। वह उसे देखने बाहर पहुंचा। इस बीच तीनों लोग भी गायब हो गए। बातों-बातों में ठगी होने पर उसके होश उड़ गए। पीड़ित राज मिस्त्री सोनू ने थाना में चारों व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि पीड़ित की तहरीर आ गयी है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

chat bot
आपका साथी