अहबाबनगर में अचानक लगी आग, चार झोपड़ियां खाक

हरिद्वार जिले के ज्वालापुर में अचानक कूड़े के ढेर में आग लग गर्इ। देखते ही देखते आग ने झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 06:26 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 06:26 PM (IST)
अहबाबनगर में अचानक लगी आग, चार झोपड़ियां खाक
अहबाबनगर में अचानक लगी आग, चार झोपड़ियां खाक

हरिद्वार, जेएनएन। ज्वालापुर में झोपड़ियों में अचानक आग लग गर्इ। जिससे चार झोपड़ियां और उनके अंदर रखा सामान पूरी तरह से खाक हो गया। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

ज्वालापुर के अहबाबनगर में हुए इस अग्निकांड को लेकर पुलिस ने बताया कि यहां में कबाड़ी बशीर ने अपने खाली प्लॉट में कूड़ा बीनने वाले कर्मचारियों को बतौर किराएदार रखा हुआ है। बुधवार को कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई। लपटे उठने से झोपड़ियों ने आग पकड़ ली।

इस दौरान करीब चार झोपड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। आसपास टीनशेड के कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मची रही। स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए आग से लोगों को बचाकर बाहर निकाला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: रसोर्इघर में खाना बनाने पहुंची दो बहने, अचानक पूरे घर में लग गर्इ आग

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी के मौरी में छह दुकानों में आग से सारा सामान राख

यह भी पढ़ें: दवा के गोदाम में आग लगने से सारा सामान राख

chat bot
आपका साथी