शादी का झांसा देकर यौन शोषण, अब दहेज मांग रहा आरोपित

एक युवक ने पहले तो शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:16 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:16 PM (IST)
शादी का झांसा देकर यौन शोषण, अब दहेज मांग रहा आरोपित
शादी का झांसा देकर यौन शोषण, अब दहेज मांग रहा आरोपित

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: एक युवक ने पहले तो शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए। अब सगाई के बाद शादी के लिए दहेज में पांच लाख रुपये नकद, कार व सोने-चांदी के जेवरात की डिमांड रख दी। पीड़िता ने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई। एसएसपी के निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाली में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक, पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्र निवासी युवती ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करती है। इससे पहले वह सिडकुल की एक नामी आटो मोबाइल कंपनी में काम करती थी, वहीं पर अर्पित तिवारी निवासी देवकी नगर, किदवई नगर, कानपुर नगर उत्तर प्रदेश से उसकी जान पहचान हुई और फिर दोनों में प्रेम संबंध बन गए। दोनों ने अपने परिवार वालों को इस बारे में बताया और शादी की बात तय होने पर दोनों सुभाषनगर में साथ रहने लगे। युवती ने अर्पित को घूमने फिरने के लिए सैकेंड हैंड कार भी दिलाई। बाद में सगाई होने पर युवती के परिवार ने सोने की चेन आदि सामान भी दिया। इसके बाद अर्पित ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। आरोप है कि अर्पित व उसके परिवार वाले दहेज में पांच लाख रुपये नकद, सोने के जेवरात और स्विफ्ट कार मांग रहे हैं। मारपीट, गाली गलौज व धमकी देकर मानसिक व शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए युवती ने एसएसपी से शिकायत की। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि आरोपित अर्पित तिवारी, उसके पिता अरुण कुमार तिवारी, माता सरला तिवारी, भाई कार्तिक तिवारी, बहन आकांशा तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी