26 एवं 27 को नवंबर को होगी मासिक परीक्षा

संवाद सहयोगी, रुड़की: शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों को मासिक परीक्षा कराने के निर्देश जार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 05:27 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 05:27 PM (IST)
26 एवं 27 को नवंबर को होगी मासिक परीक्षा
26 एवं 27 को नवंबर को होगी मासिक परीक्षा

संवाद सहयोगी, रुड़की: शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों को मासिक परीक्षा कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों की मासिक परीक्षा 26 एवं 27 नवंबर को होनी है। छह दिसंबर तक हर हाल में परीक्षा परिणाम शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध कराया जाना है।

हर माह के अंतिम सप्ताह में मासिक परीक्षाओं का आयोजन विद्यालयों में होता है। इस बार भी यह परीक्षाएं आयोजित होनी है। इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा अपर निदेशक वीएस रावत ने निर्देश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि कक्षा तीन से आठ तक के छात्रों की मासिक परीक्षाएं होगी। प्राथमिक स्तर के बच्चों की मासिक परीक्षा 26 नवंबर को होगी। जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी और गणित विषय की परीक्षा होगी। जबकि उच्च प्राथमिक के बच्चों की मासिक परीक्षाएं दो दिन होंगी। 26 नवंबर को हिन्दी एवं गणित विषय की परीक्षा होगी। जबकि 27 नवंबर को अंग्रेजी एवं विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। उन्होंने कहा है कि परीक्षा का परिणाम हर हाल में छह दिसंबर तक निदेशालय को उपलब्ध करा दिया जाए। ताकि 10 दिसंबर तक परीक्षा परिणाम डेश बोर्ड पर अपलोड किया जा सके। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने बताया कि मासिक परीक्षा को लेकर स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी