किसान मिल से खरीद चुके पांच करोड़ की चीनी

इकबालपुर चीनी मिल इस सप्ताह 17 फरवरी तक का भुगतान देगी। वहीं किसान चीनी मिल से अब तक पांच करोड़ की चीनी खरीद चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 03:45 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 03:45 PM (IST)
किसान मिल से खरीद चुके पांच करोड़ की चीनी
किसान मिल से खरीद चुके पांच करोड़ की चीनी

जागरण संवाददाता, रुड़की: इकबालपुर चीनी मिल इस सप्ताह 17 फरवरी तक का भुगतान देगी। वहीं किसान चीनी मिल से अब तक पांच करोड़ की चीनी खरीद चुके हैं।

बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर किसान प्रशासन पर लगातार दबाव बना रहे हैं। गन्ना आयुक्त के स्तर से भी कई बार इस बारे में चीनी मिल को नोटिस दिया जा चुका है। इसी बीच इकबालपुर चीनी मिल ने किसानों को गन्ना भुगतान के एवज में पांच करोड़ की चीनी बेच दी है। सहायक गन्ना आयुक्त शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि इस साल जिन किसानों ने चीनी मिल को गन्ने की आपूर्ति की है, उनको ही यह सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि चीनी मिल की ओर से इस सप्ताह के अंत तक सात दिन का भुगतान कर दिया जाएगा। साथ ही, किसानों को 17 फरवरी तक आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान मिल जाएगा।

chat bot
आपका साथी