किसानों ने 27 जनवरी से दी आंदोलन की चेतावनी

संवाद सूत्र, लक्सर : प्रशासन पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए किसानों ने एक बार फिर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:27 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:27 PM (IST)
किसानों ने 27 जनवरी से 
दी आंदोलन की चेतावनी
किसानों ने 27 जनवरी से दी आंदोलन की चेतावनी

संवाद सूत्र, लक्सर : प्रशासन पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए किसानों ने एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दी है। किसान संघर्ष समिति ने गन्ना बकाया भुगतान समेत नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है। मांगें नहीं माने जाने पर किसानों ने 27 जनवरी से आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

शुक्रवार को किसान संघर्ष समिति के बैनर तले बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य चौधरी कीरत ¨सह ने कहा कि किसानों व आम जनता के आंदोलन के दौरान प्रशासन ने उनकी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके बाद किसानों की ओर से बकाया गन्ना भुगतान दिलाने, बकाया भुगतान मिलने तक किसानों से होने वाली वसूली को स्थगित करने, नगर में सुबह व दोपहर के समय भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगाने, निजी स्कूलों के वाहनों की फिटनेस की जांच कराने, बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने, लक्सर में पशु चिकित्सालय में दवा उपलब्ध कराने तथा पशुओं का टीकाकरण कराने, ग्रामीण क्षेत्र में कैंप लगाकर अटल आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने समेत नौ सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। किसानों ने उपजिलाधिकारी से मांगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। मांगों पर 25 जनवरी तक कार्रवाई नहीं होने पर किसानों ने 27 जनवरी को चीनी मिल गेट के सामने लक्सर हरिद्वार मार्ग पर धरना प्रदर्शन करने तथा आवश्यकता पड़ने पर रेल का चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में महेंद्र ¨सह, सोमेंद्र चौधरी, मोहित, असलम, विनोद, जनेश्वर शर्मा, संजय कुमार, सतीश कुमार, वरूण चौधरी, राजपाल ¨सह, जगपाल ¨सह, धर्मपाल ¨सह, बिजेंद्र बुलचंद आदि कई किसान शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी