घटिया सीमन मामले की डायरेक्टर को भेजी रिपोर्ट

पशुओं के घटिया सीमन मामले की रिपोर्ट डायरेक्टर को भेज दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:14 AM (IST)
घटिया सीमन मामले की  डायरेक्टर को भेजी रिपोर्ट
घटिया सीमन मामले की डायरेक्टर को भेजी रिपोर्ट

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: पशुओं के घटिया सीमन मामले की रिपोर्ट डायरेक्टर को भेज दी गई है। उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे लक्सर और खानपुर क्षेत्र में घटिया सीमन का मामला प्रकाश में आया था। रिपोर्ट के आधार पर अब डायरेक्टर स्तर से ही कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए जाएंगे।

लक्सर और खानपुर ब्लॉक में गाय व भैंस पर इस्तेमाल किए जाने वाला सीमन घटिया होने की शिकायत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉॅॅ. योगेश भारद्वाज तक पहुंची थी। पशुपालकों ने बताया था कि कई-कई बार पशुओं में सीमन का प्रयोग करने के बाद गर्भाधान नहीं हो पा रहा है। उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सीमन अवैध रूप से लाकर प्रयोग किया जा रहा है। जिसकी गुणवत्ता की भी कहीं कोई जांच नहीं हो रही है। प्राइवेट और झोलाछाप ऐसे सीमन का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे सीमन के प्रयोग से किसानों के पशुओं में बांझपन की समस्याएं भी बढ़ रही हैं। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने विशेषज्ञों की चार सदस्यीय टीम जांच के लिए बनाई गई थी। जांच टीम की ओर से रिपोर्ट बनाकर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को भेज दी गई थी। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. योगेश भारद्वाज ने बताया कि जांच रिपोर्ट गोपनीय है, इसलिए वह यह नहीं बता सकते हैं कि उसमें क्या है। डायरेक्टर के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी