.विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता रुड़की बकाया गन्ना भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने एएसडीएम क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 08:23 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 08:23 PM (IST)
.विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन
.विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, रुड़की: बकाया गन्ना भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने एएसडीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें बकाया भुगतान से लेकर पुलिस चेकिग में हो रहे किसानों के उत्पीड़न और बिजली की दर कम करने की मांग की गई।

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) से जुड़े किसान विभिन्न मांगों को लेकर एएसडीएम रविद्र सिंह बिष्ट से मिले। किसानों ने उत्तम चीनी मिल पर चल रहे बकाया गन्ना भुगतान तुरंत कराये जाने की मांग की। किसानों ने कहा कि काफी समय से किसान गन्ना भुगतान नहीं मिलने से परेशान हैं। किसानों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। एएसडीएम ने एक माह के अंदर बकाया भुगतान कराए जाने का आश्वासन किसानों को दिया। इसके अलावा बिजली के बिल की दरें कम करने, शहर में हेलमेट के नाम पर चेकिग में लोगों और किसानों को परेशान करना बंद करने की मांग की। इसके अलावा शहर में शहर की सड़कों पर सफाई व्यवस्था ठीक होने की मांग की गई।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी