सचल दल ने ऋषिकेश में पकड़े दो नकलची

हरिद्वार: उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालयों में 17 जनवरी से आचार्य और

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 09:06 PM (IST)
सचल दल ने ऋषिकेश  में पकड़े दो नकलची
सचल दल ने ऋषिकेश में पकड़े दो नकलची

हरिद्वार: उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालयों में 17 जनवरी से आचार्य और शास्त्री की विभिन्न सेमेस्टरों की परीक्षा कराई जा रही है। मौसम की खराबी के बीच मंगलवार को भी केंद्रों पर परीक्षा जारी रही। मंगलवार को विवि के सचल दल ने शीतल वैदिक योग संस्थान ऋषिकेश में परीक्षा के दौरान चे¨कग में दो नकलची पकड़े। इसके पूर्व 18 जनवरी को भी इसी केंद्र पर दो नकलची पकड़े थे।

मंगलवार को भी तय शेडयूल के अनुसार विवि परिसर के अलावा हरिद्वार शहर में दो अन्य केंद्र सहित 35 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई। विश्वविद्यालय के सचल दल ने ऋषिकेश के शीतल वैदिक योग संस्थान में निरीक्षण के दौरान दो नकलची पकड़े। विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने बताया विवि के सचल दल ने ऋषिकेश के शीतल वैदिक योग संस्थान में मंगलवार को भी नकल करते दो छात्रों को पकड़ा है। अन्य जगहों पर परीक्षा शांतिपूर्वक रही। (जासं)

chat bot
आपका साथी