झबरेड़ा नगर पंचायत सीट पर कांग्रेस को बगावत ने डसा

संवाद सूत्र, झबरेड़ा: झबरेड़ा सीट पर कांग्रेस एवं भाजपा दोनों के बीच बगावत हुई, लेकिन का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 03:01 AM (IST)
झबरेड़ा नगर पंचायत सीट पर कांग्रेस को बगावत ने डसा
झबरेड़ा नगर पंचायत सीट पर कांग्रेस को बगावत ने डसा

संवाद सूत्र, झबरेड़ा: झबरेड़ा सीट पर कांग्रेस एवं भाजपा दोनों के बीच बगावत हुई, लेकिन कांग्रेस की बगावत ने भाजपा प्रत्याशी की राह आसान कर दी। जबकि भाजपा से बागी होकर बसपा से चुनाव लड़े प्रत्याशी पार्टी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाए।

झबरेड़ा नगर पंचायत सीट पर इस बार चौधरी परिवार आमने-सामने था। भाजपा से जहां चौधरी कुलबीर ¨सह के पुत्र मानवेन्द्र ¨सह चुनाव मैदान में थे तो कांग्रेस से पूर्व विधायक चौधरी यशवीर ¨सह के पुत्र डॉ. गौरव चौधरी। जैसे ही कांग्रेस एवं भाजपा ने यहां पर टिकट की घोषणा की तो दोनों दलों में फूट पड़ गई। भाजपा से दावेदारी कर रहे दीपक सैनी ने बगावत कर दी। बाद में बसपा ने उनको टिकट दे दिया। बसपा के टिकट पर वह 1511 वोट पाकर चौंथे स्थान पर पहुंच गए। हालांकि, वह भाजपा के बजाए कांग्रेस को ही नुकसान पहुंचा पाए। इसी तरह से कांग्रेस से राव कुरबान अली ने बगावत कर दी। राव कुरबान झबरेड़ा में कांग्रेस के काफी पुराने नेता हैं। वह भी टिकट की मांग कर रहे थे। ऐसे में रावत कुरबान अली ने अल्पसंख्यक वोटों को सबसे अधिक प्रभावित किया। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूम में लड़े राव कुरबान ने 1566 मत प्राप्त किए। राव कुरबान की बगावत ने कांग्रेस की राह में कांटे बों दिए। कांग्रेस के बड़े नेता भी इस हार को नहीं पचा पा रहे हैं।

--------

चौधरी परिवार का दबदबा कायम

झबरेड़ा: वर्ष 1947 से लेकर अब तक झबरेड़ा नगर पंचायत सीट पर चौधरी परिवार का दबदबा रहा है। कई बार निर्विरोध चुनाव भी हुआ। कभी परिवार एक दूसरे के आमने-सामने नहीं आया। पहली बार चौधरी परिवार से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा। इस बार मानवेन्द्र चौधरी ने जीत हासिल की।

---------

इंद्रेश मोती बने चौथी बार सभासद

झबरेड़ा: झबरेड़ा नगर पंचायत में वार्ड नंबर 8 में सभासद बने इंद्रेश मोती चौथी बार सभासद चुने गए हैं। इसी तरह से रानी कश्यप भी दूसरी बार जीती है। हालांकि पिछली बार उनके पति सभासद थे। उससे पहले वह सभासद रही है।

--------------

झबरेड़ा विधायक का बढ़ा कदम

झबरेड़ा: झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने ही मानवेन्द्र के टिकट की पैरवी की थी। यहां तक की टिकट घोषित होने के बाद कस्बे में उनको विरोध का सामना करना पड़ा था लेकिन मानवेन्द्र चौधरी की जीत के बाद से उनका कदम बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि वह और झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष मिलकर कस्बे का सर्वागीण विकास करेंगे।

chat bot
आपका साथी