पंचायत घर से इन्वर्टर और बैटरी चोरी

बहादराबाद: चोरों ने पंचायत घर के सीएससी रूम का ताला तोड़कर इन्वर्टर सहित तीन बैटरी पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 10:03 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 10:03 PM (IST)
पंचायत घर से इन्वर्टर  और बैटरी चोरी
पंचायत घर से इन्वर्टर और बैटरी चोरी

बहादराबाद: चोरों ने पंचायत घर के सीएससी रूम का ताला तोड़कर इन्वर्टर सहित तीन बैटरी पर हाथ साफ कर लिया। वीएलई (ग्रामस्तरीय उद्यमी) ने पुलिस को शिकायत दी है।

थाना क्षेत्र के ग्राम भौरी निवासी वीएलई (ग्रामस्तरीय उद्यमी) संदीप सैनी ने शांतरशाह पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि गांव में सरकार की ओर से वाईफाई की सुविधा दी गई थी, जिसके लिए पंचायत घर के सीएससी रूम में रखा गया है। नौ दिसंबर की सुबह जब संदीप सैनी पंचायत घर पर पहुंचा तो सीएससी रूम के गेट का ताला टूटा मिला। सीएससी रूम के अंदर सामान बिखरा हुआ देख ग्राम प्रधान को इस संबंध में सूचना दी। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने जब कमरे के अंदर देखा तो उसमें से एक इन्वर्टर और तीन बैटरी गायब मिली, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआवजा किया। संदीप सैनी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि तहरीर मिल गई है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। (संसू)

chat bot
आपका साथी