मोहितपुर के तालाब से हटेगा अतिक्रमण, होगी निकासी

मोहितपुर गांव में नौ बीघा तालाब से अतिक्रमण हटेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:35 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:35 PM (IST)
मोहितपुर के तालाब से हटेगा अतिक्रमण, होगी निकासी
मोहितपुर के तालाब से हटेगा अतिक्रमण, होगी निकासी

संवाद सूत्र, भगवानपुर: मोहितपुर गांव में नौ बीघा तालाब से अतिक्रमण हटेगा। इस तालाब में गांव के पानी की निकासी होगी। प्रशासनिक टीम ने गांव में जाकर अतिक्रमण चिह्नित किया है। पानी की निकासी को लेकर गांव के दो पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है।

भगवानपुर तहसील के ग्राम मोहितपुर में गांव के दो पक्षों के बीच पानी की निकासी को लेकर विवाद चल रहा है। पानी की निकासी नहीं होने पर गांव के दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। साथ ही, पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन से की थी। इस मामले के निस्तारण के लिए बुधवार को तहसीलदार सुशील कुमार सैनी व बीडीओ एबी वैष्णव टीम के साथ गांव में पहुंचे। प्रशासन की टीम ने गंदे पानी की निकासी के लिए मौके पर जाकर निरीक्षण किया। प्रशासन की टीम ने गंदे पानी की निकासी गांव के नौ बीघा तालाब में करने का निर्णय लिया, लेकिन तालाब में अतिक्रमण हो रखा है। इसके चलते अभी तालाब में निकासी होना संभव नहीं है। इसे देखते हुए तहसीलदार ने लेखपाल की मदद से तालाब पर हुए अतिक्रमण को चिह्नित किया। तहसीलदार सुशील कुमार सैनी ने बताया कि तालाब से शीघ्र ही अतिक्रमण हटवाया जाएगा। इसके बाद गांव के पानी की निकासी तालाब में कराई जाएगी। गांव के दोनों पक्षों ने इस पर सहमति जताई है।

chat bot
आपका साथी