खनन वाहनों से हाइवे पर धूल-मिट्टी का गुबार

वन विकास निगम को ओर से संचालित खनन-चुगान के वाहनों से हाइवे में धूल मिट्टी का गुब्बार लगा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:47 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:47 AM (IST)
खनन वाहनों से हाइवे पर 
धूल-मिट्टी का गुबार
खनन वाहनों से हाइवे पर धूल-मिट्टी का गुबार

संवाद सूत्र, लालढांग: वन विकास निगम को ओर से संचालित खनन-चुगान के वाहनों से हाइवे में धूल मिट्टी का गुबार लगा हुआ है। मार्ग में पानी का छिड़काव नहीं होने से गेंडीखाता के समीप हाइवे में बने तीव्र मोड़ में खतरे की आशंका बनी हुई है। वन विकास निगम की ओर से लालढांग क्षेत्र में चार खनन गेटों से खनन का काम शुरू कर रखा है। इस बार निगम ने नई व्यवस्था के तहत गेंडीखाता ओर रवासन गेटों के स्थान बदल दिए हैं। रवासन स्थित निगम गेट से निकलने वाले वाहन रवासन पुल से लेकर गेंड़ीखाता नहर के समीप बने तीव्र मोड़ की ओर से जाते हैं जहां इतना धूल मिट्टी का गुब्बार लगा हुआ है कि हाइवे से निकलने वाले वाहन चालकों को मिट्टी और धूल से आगे दिखना बंद हो जाता है। जिससे कभी भी तीव्र मोड़ होने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है। आलम ये रहता है कि जैसे ही कोई वाहन खनन सामग्री लेकर हाइवे पर चढ़ने वाला होता है। उसी समय हाइवे में धूल ही धूल देखने को मिलती है। वहीं वन विकास निगम के प्रभागीय लॉगिन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल जो नया हाईवे बन रहा है उसी मार्ग से होकर वाहन निकल रहे हैं। जिससे धूल काफी मात्रा में उड़ रही है। पानी के छिड़काव के लिए टेंडर करा दिया गया है जल्द ही पानी के छिड़काव की व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी