लूट की घटनाओं की नए सिरे से जांच शुरू

कनखल में एक माह के भीतर हुई लूट की घटनाओं की अब नए सिरे से जांच शुरू की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:37 PM (IST)
लूट की घटनाओं की नए सिरे से जांच शुरू
लूट की घटनाओं की नए सिरे से जांच शुरू

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: कनखल में एक माह के भीतर हुई लूट की घटनाओं की अब नए सिरे से जांच शुरू की गई है। थाने में प्रभारी की कुर्सी डेढ़ महीने से खाली पड़ी थी। इंस्पेक्टर की तैनाती होने के बाद अब इन घटनाओं की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस टीमों ने दोबारा आस्तीन चढ़ा ली हैं। इसके लिए फिर से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं।

कनखल थानाक्षेत्र में एक महीने से लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। शराब कारोबारी के मैनेजर से 22 लाख की लूट के अलावा चेन स्नेचिग और कुंडल लूट की तीन घटनाएं कनखल में हुई हैं। अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का मिलान किया तो पता चला कि सभी घटनाओं में एक ही गिरोह का हाथ है। यह भी माना जा रहा है कि गैर जनपद से कोई गिरोह हरिद्वार आया हुआ है, जो एक ही पैटर्न पर ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दे रहा है। करीब डेढ़ महीने से थाना प्रभारी की कुर्सी खाली चल रही थी। अगल-बगल के कोतवाली प्रभारियों ने खुलासे के लिए पसीना बहाया, मगर जांच बाइक व बदमाशों के हुलिये से आगे नहीं बढ़ी। तीन दिन पहले एसएसपी ने इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट को कनखल थाना प्रभारी के तौर पर तैनाती दी है, इसलिए अब जांच टीमों को नए सिरे से काम पर लगाया गया है। कनखल थाने के इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि चेन स्नेचरों की तलाश चल रही है, कुछ सुराग भी मिले हैं। जल्द ही लुटेरों और स्नेचरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी