गली मोहल्लों में पनप रहे नशा तस्कर, पुलिस बेखबर

रुड़की और आसपास के क्षेत्र में पिछले करीब एक साल से नशे का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। नशा युवाओं को चपेट में ले रहा है। पुलिस भी नशे के इस अवैध धंधे पर लगाम नहीं कस पा रही है। नशे का अवैध कारोबार उप्र से संचालित हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:58 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:58 PM (IST)
गली मोहल्लों में पनप रहे नशा तस्कर, पुलिस बेखबर
गली मोहल्लों में पनप रहे नशा तस्कर, पुलिस बेखबर

जागरण संवाददाता, रुड़की :

रुड़की और आसपास के क्षेत्र में पिछले करीब एक साल से नशे का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। नशा युवाओं को चपेट में ले रहा है। पुलिस भी नशे के इस अवैध धंधे पर लगाम नहीं कस पा रही है। नशे का अवैध कारोबार उप्र से संचालित हो रहा है। आठ माह के अंदर 50 से अधिक नशा तस्कर शहर और देहात क्षेत्र में गिरफ्तार हो चुके है। तस्कर नशे की खेप उत्तर प्रदेश के बरेली से लेकर आते हैं और शहर में बेचते हैं। लेकिन, पुलिस अब तक बरेली से नेटवर्क संचालित करने वाले गैंग को नहीं पकड़ पाई है।

आलम यह है कि पुलिस एक तस्कर को सलाखों के पीछे धकेलती है तो दूसरा नशा तस्कर खड़ा हो जाता है। वहीं कई बार पुलिस की सुस्ती भी सामने आई है। कई बाद देहरादून से आई एसटीएफ की टीम भी रुड़की और आसपास के क्षेत्र से कई बार नशा तस्करों की गिरफ्तारी कर चुकी है। जिससे पुलिस पर भी कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं। हाल ही में कलियर में एसटीएफ की टीम ने एक आरोपित को गांजा की बड़ी खेप के साथ पकड़ा था। जिससे कलियर पुलिस पर सवाल खड़े हुए थे। वहीं एसटीएफ की टीम रुड़की, भगवानपुर, झबरेड़ा समेत कई जगहों पर स्मैक और चरस के साथ आरोपितों की गिरफ्तारी कर चुकी है। नशा तस्करों के निशाने पर है पिरानकलियर

इस समय रुड़की क्षेत्र का पिरान कलियर नशा तस्करों के निशाने पर है। हाल ही में पुलिस ने एक युवक को करीब नौ किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। युवक अपने बहनोई के लिए काम करता था। करीब डेढ़ माह पूर्व भी पुलिस ने एक नशा तस्कर को स्मैक की खेप के साथ पकड़ा था। आरोपित बाइक से उत्तरप्रदेश से नशे की खेप लेकर आया था। पिछले कुछ समय में कलियर में नशा तस्कर पकड़े जाने के कई मामले सामने आ चुके है। ---------

नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस कई बार बड़ी कार्रवाई कर चुकी है। शीघ्र ही नशे के इस नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

प्रमेंद्र डोबाल एसपी देहात, रुड़की

chat bot
आपका साथी