नगर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था होगी बेहतर

संवाद सूत्र लक्सर नगर में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था शीघ्र बेहतर होगी। जल निगम की ओर से नगर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 08:34 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 08:34 PM (IST)
नगर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था होगी बेहतर
नगर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था होगी बेहतर

संवाद सूत्र, लक्सर: नगर में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था शीघ्र बेहतर होगी। जल निगम की ओर से नगर में दो ओवरहेड टैंक का निर्माण कराने के अलावा जर्जर पेयजल लाइनों को भी बदला जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है।

नगर में जल संस्थान की ओर से दो ओवरहेड टैंक से नगर के दोनों हिस्सों में पेयजल आपूर्ति की जाती है। हरिद्वार मार्ग पर बने ओएचटी से उत्तरी क्षेत्र के हरिद्वार मार्ग, रुड़की मार्ग, मेन बाजार, गंगा विहार, लोको बाजार आदि इलाकों में और सिमली में बने ओएचटी से नगर के दक्षिण क्षेत्र के सिमली, मालगोदाम रोड, वाल्मीकि बस्ती, शिवपुरी, गोवर्धनपुर मार्ग, भुरनी मार्ग, केशव नगर, सोसायटी मार्ग आदि इलाकों में दो हजार से अधिक घरों में आपूर्ति होती है। इनकी क्षमता 600 और 800 केएल है। इनमें सिमली में बने ओएचटी से करीब 1500 घरों में आपूर्ति होती है। अधिक उपभोक्ताओं के कारण यहां पेयजल आपूर्ति पर भी असर पड़ता है। इससे लो प्रेशर समेत कई समस्याएं बनी रहती हैं। लेकिन, शीघ्र ही इन समस्याओं से निजात मिल जाएगी। जल निगम की ओर से नगर के केशवनगर, सोसायटी मार्ग, तहसील मार्ग, पूर्वी गोवर्धनपुर मार्ग आदि इलाकों में पेयजल आपूर्ति के लिए रायसी मार्ग पर 600 केएल के नए ओएचटी, शुगर मिल के समीप 90 केएल के नए ओएचटी और नई कॉलोनियों में पेयजल लाइन बिछाने और पुरानी जर्जर लाइनों को बदलने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। 21 करोड़ रुपये के इस प्रस्ताव को शासन से स्वीकृति मिलने पर नगर की पेयजल आपूर्ति बेहतर हो जाएगी।

----------

21 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही योजना पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

आरके शर्मा, एई, जल निगम

chat bot
आपका साथी