चित्रकला में डीपीएस की साक्षी साहू ने मारी बाजी

राष्ट्रीय गंगा दिवस पर गंगा समिति हरिद्वार की ओर से डामकोठी स्थित शिवघाट पर गंगा सफाई व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 10:10 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 10:10 PM (IST)
चित्रकला में डीपीएस की  साक्षी साहू ने मारी बाजी
चित्रकला में डीपीएस की साक्षी साहू ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, हरिद्वार : राष्ट्रीय गंगा दिवस पर गंगा समिति हरिद्वार की ओर से डामकोठी स्थित शिवघाट पर गंगा सफाई व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी थीम गंगा, गंगा की स्वच्छता, गंगा का उद्गम रही। प्रतियोगिता में पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज, डीपीएस, आनंदमय सेवा सदन इंटर कॉलेज, मिन्युसिपलिटी इंटर कॉलेज ज्वालापुर नीलखुदाना, वन विभाग कॉलोनी के बच्चे, स्वयं सेवी संस्था बीइंग भगीरथ के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इसमें डीपीएस की साक्षी अव्वल रही।

बुधवार को हुए कार्यक्रम में एक तरफ चित्रकला प्रतियोगिता चल रही थी तो दूसरी ओर गंगा की सफाई का अभियान। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने कहा कि गंगा की सफाई के लिए जो योगदान किया है, वह सराहनीय है। कहा कि गंगा जन्म से लेकर मोक्ष तक हर सांस से जुड़ी हुई है। मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत किया जा रहा है। श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अपना पुराना कपड़ा व अन्य सामग्री गंगा में न डालें। कहा कि गंगा स्वच्छ रहेगी, तभी आसपास का वातारण भी स्वच्छ व सुंदर रहेगा। इस दौरान आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में डीपीएस की साक्षी साहू ने प्रथम, आनंदमय सेवा सदन इंटर कॉलेज की ममता कुमारी व पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज की एकता ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि तनवी कुमारी तृतीय स्थान पर रही। इसके अलावा सिद्धि व ऋचा को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस मौके पर डीएफओ नीरज कुमार शर्मा, रेंजर दिनेश प्रसाद नौड़ियाल, शिखर पालीवाल आदि मौजूद रहे।

वहीं, गंगा प्रहरी भारतीय वन्यजीव संस्था, मां गंगा समाज सेवा समिति के सदस्यों ने मिलकर भीमगोडा, पंतद्वीप के पास स्वच्छता के लिए नमामि गंगे के तहत गंगा उत्सव मनाया। जिसमें सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक, पुराने कपड़े, पूजन सामग्री आदि को बाहर निकाला गया। इस मौके पर मनोज निषाद, विकास कुमार, अनिकेत, आदित्य राणा, अक्षत गिरी, अंकुश गिरी रुद्र, मोहन वैष्णवी, वंशिका, दिव्यांशी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी