जिलाधिकारी का निर्देश, बायो मेडिकल वेस्ट का वैज्ञानिक तरीके से हो निस्तारण

जिलाधिकारी ने जिले के सभी अस्पतालों में बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से करने के निर्देश दिए हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 04:20 PM (IST) Updated:Fri, 03 May 2019 04:20 PM (IST)
जिलाधिकारी का निर्देश, बायो मेडिकल वेस्ट का वैज्ञानिक तरीके से हो निस्तारण
जिलाधिकारी का निर्देश, बायो मेडिकल वेस्ट का वैज्ञानिक तरीके से हो निस्तारण

हरिद्वार, जेएनएन। जिलाधिकारी दीपक रावत ने रोशनाबाद स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएमओ डॉ. प्रेमलाल जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्राथमिक चिकित्सा केंद्र परिसर में एक्सपायरी दवाइयों को जलाकर नष्ट करने का साक्ष्य देखकर नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने पंजीकरण काउंटर और स्टॉक रूम का जायजा लिया। इसके बाद सीएमओ ऑफिस पहुंचकर वैक्सीन रूम में स्टॉक रजिस्टर को चेक कर वितरण की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चिकित्सा केंन्द्रों में जीवन रक्षक दवाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों और एक्सपायरी डेट की जी जांच कर ली जाए। उनका कहना है कि कहा एंटी रैबीज वैक्सीन हर हॉस्पिटल में रखवाने और एंटी स्नैक वैनम की भी उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसका ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टॉक सही तरीके से अपडेट किया जाए। 

यह भी पढ़ें: आयोग के छापे में खुली खाद्यान्न वितरण प्रणाली की पोल, जानिए

यह भी पढ़ें: निरीक्षण में खुली पोल, गोदाम से हर माह गायब हो रहा एक टन राशन

यह भी पढ़ें: केंद्रीय टीम के निरीक्षण की सूचना से डीएसओ में मची खलबली

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी