वैष्णव अखाड़ों में धूमधाम से स्थापित हुई धर्मध्वजा

बैरागी कैंप स्थित तीनों वैष्णव अणि अखाड़ों अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अणि अखाड़ा अखिल भारतीय श्रीपंच दिगंबर अणि अखाड़ा और अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अणि अखाड़े की धर्मध्वजा शुक्रवार को धूमधाम से फहरायी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 07:52 PM (IST)
वैष्णव अखाड़ों में धूमधाम से स्थापित हुई धर्मध्वजा
वैष्णव अखाड़ों में धूमधाम से स्थापित हुई धर्मध्वजा

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : बैरागी कैंप स्थित तीनों वैष्णव अणि अखाड़ों, अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अणि अखाड़ा, अखिल भारतीय श्रीपंच दिगंबर अणि अखाड़ा और अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अणि अखाड़े की धर्मध्वजा शुक्रवार को धूमधाम से फहरायी गई। छह अप्रैल को तीनों अणि अखाड़ों की पेशवाई भूपतवाला स्थित वैष्णो देवी आश्रम से निकाली जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में वैष्णव संत हिस्सा लेंगे।

अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति का शिखर उत्सव कुंभ मेला विश्व का सबसे बड़ा आयोजन है। आज से बैरागी संतों का कुंभ प्रारंभ हो गया है। धर्म ध्वजा के नीचे ही सभी धार्मिक कार्य संपन्न किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हनुमान जी वैष्णव अखाड़ों के इष्ट देव हैं। इसलिए हनुमान जी को आराध्य मानकर धर्म ध्वजा स्थापित की गई है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा है कि लोक आस्था का महापर्व कुंभ मेला भारतीय संस्कृति की छटा से पूरे विश्व को आलोकित करता है।

इस अवसर पर महंत दुर्गादास, अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अणि अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज, अखिल भारतीय श्रीपंच दिगंबर अणि अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत कृष्णदास महाराज, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, बाबा हठयोगी, महंत विष्णुदास, महंत दुर्गादास, महंत रामशरण दास, स्वामी सांवरिया बाबा, स्वामी ऋषिश्वरानंद, महंत बापू महाराज महंत दुर्गादास महाराज, महामंडलेश्वर सांवरिया बाबा आदि मौजूद रहे। नियमों का पालन करने की अपील

कार्यक्रम के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत, कुंभ मेला आइजी संजय गुंज्याल ने संतों से कोरोना नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी