डीजी हेल्थ से समस्याएं दूर करने की मांग

हरिद्वार प्रांतीय भौतिक चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने महानिदेशक चिकित्सा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:51 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 11:52 PM (IST)
डीजी हेल्थ से समस्याएं दूर करने की मांग
डीजी हेल्थ से समस्याएं दूर करने की मांग

हरिद्वार: प्रांतीय भौतिक चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. अमिता उप्रेती से मुलाकात कर उन्हें विभाग का महानिदेशक बनने पर बधाई दी। साथ ही फिजियोथेरेपिस्टों की समस्याओं की चर्चा कर इन्हें दूर कराने का अनुरोध किया। जिस पर डीजी हेल्थ ने सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में संघ के संरक्षक डॉ. एसके त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष और जिला अस्पताल हरिद्वार के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. आलोक त्यागी, प्रदेश सचिव डॉ. उदयन कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. शिवांग, डॉ. वसुधा, डॉ. जसवीर, डॉ. अरविद चमोली मौजूद रहे। (जासं)

-------------------------

फोटो 19..अधिकारियों से मिला प्रतिनिधिमंडल

हरिद्वार: ग्राम विकास लेखा संघ जनपद हरिद्वार की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण रमेश तिवारी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से संगठन और कर्मचारी हित में परस्पर सहयोग की अपेक्षा की। जिस पर अधिकारियों ने सकारात्मक भरोसा दिलाते हुए कहा अधिकारी और कर्मचारी एक सिक्के के दो पहलू हैं। सरकार की नीतियों को जनहित में बेहतर क्रियान्वयन सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। कर्मचारियों के अधिकारों का पूरा ख्याल रखा जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष तुलाराम, राजेश श्रीवास्तव, केसी शर्मा, सतीश कुमार, हरीश कुमार गर्ग आदि मौजूद रहे। (जासं)

chat bot
आपका साथी