सिविल अस्पताल में मरीज को मिलेगी सिर्फ दो दिन की दवा

संवाद सहयोगी, रुड़की: सिविल अस्पताल प्रबंधक ने नया फरमान जारी कर दिया है। डॉक्टर की ओपी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 03:00 AM (IST)
सिविल अस्पताल में मरीज को मिलेगी सिर्फ दो दिन की दवा
सिविल अस्पताल में मरीज को मिलेगी सिर्फ दो दिन की दवा

संवाद सहयोगी, रुड़की: सिविल अस्पताल प्रबंधक ने नया फरमान जारी कर दिया है। डॉक्टर की ओपीडी में आने वाले मरीज को अब दो ही दिन की दवा मिलेगी। ऐसे में दूर-दराज जगहों से आने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ेगी। पहले कम से कम तीन और अधिकतम सात दिन तक की दवा मिलती थी।

सिविल अस्पताल रुड़की में शहर के साथ भगवानपुर, कलियर, बुग्गावाला, झबरेड़ा, मंगलौर, नारसन, लंढौरा एवं लक्सर आदि क्षेत्रों से भी मरीज उपचार के लिए आते हैं। अस्पताल तक पहुंचने में कई मरीजों को तो काफी किराया खर्च करना पड़ता है। मरीज पहले पर्चे की लाइन में लगते हैं। इसके बाद चिकित्सक की ओपीडी के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। मरीजों के स्वास्थ्य की जांच के बाद चिकित्सक मरीजों को जो दवा लिख रहे हैं। वह सिर्फ दो दिन के लिए ही लिख रहे हैं। जबकि कम से कम तीन दिन की दवाई मरीज को लिखी जानी चाहिए। मरीज चिकित्सक और डिस्पेंसरी में कह रहे हैं कि उन्हें कम से कम तीन दिन की दवा दी जाए, ताकि दवा का असर भी हो सके। तीन दिन की दवा देने को लेकर मरीजों और डिस्पेंसरी में बैठे फार्मेसिस्ट के बीच नोकझोंक हो रही है। उनका कहना है कि उन्हें सिर्फ दो दिन की दवा देने के ही निर्देश दिये गए हैं। अस्पताल के सीएमएस डॉ. डीके चक्रपाणि ने बताया कि सात नवंबर को उन्हें निदेशालय से दवा मिलती है, लेकिन इस बार दीपावली पर्व होने के चलते दवा नहीं मिल पाई है। दवा उपलब्ध होते ही फिर से तीन दिन की दवा दी जाएंगी। बताते चले कि सिविल अस्पताल की ओपीड़ी चार सौ मरीज आते हैं।

chat bot
आपका साथी