चौराहों से 50 मीटर तक नहीं लगेगी कोई रेहड़ी

संवाद सहयोगी, रुड़की: चौहारों पर लगने वाले जाम से अब राहत मिलने की उम्मीद है। चौहारों पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 03:01 AM (IST)
चौराहों से 50 मीटर तक नहीं लगेगी कोई रेहड़ी
चौराहों से 50 मीटर तक नहीं लगेगी कोई रेहड़ी

संवाद सहयोगी, रुड़की: चौहारों पर लगने वाले जाम से अब राहत मिलने की उम्मीद है। चौहारों पर 50 मीटर तक कोई भी रेहड़ी और फड़ नहीं लगेगी। चौराहों को नो वें¨डग जोन बनाया जाएगा। नगर निगम ने इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है। यह टीम पुलिस के साथ मिलकर चौराहों को नो वें¨डग जोन बनाएगी।

शहर में लगने वाले जाम का सबसे बड़ा कारण चौराहों पर रेहड़ी और फड़ का लगना है। चौराहों पर रेहड़ी और फड़ होने से वाहनों को निकलने की जगह नहीं मिलती है। रेहड़ी और फड़ से फल सब्जी लेने के लिए लोग अपने वाहन सड़क पर खड़े कर देते हैं। जिससे चौराहों पर इतना अधिक अतिक्रमण हो जाता है कि वहां से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। जिसके चलते शहर के सभी चौराहों को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। इसके लिए चौराहों को जीरो जोन बनाया जाएगा। नगर आयुक्त अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि चौराहों को जीरो जोन करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। यह टीम पुलिस के साथ मिलकर चौराहों को जीरो जोन करेगी। चौराहों पर 50 मीटर तक कोई रेहड़ी और फड़ नहीं लगेगा। चौराहों को रेहड़ी और फड़ से पूरी तरह से मुक्त रखा जाएगा। इसी सप्ताह इस पर अभियान शुरू किया जाएगा।

----------

इन चौराहों व तिराहों पर लगती है सबसे ज्यादा रेहड़ी

- नगर निगम का अंबेडकर चौक

- मलकपुर चुंगी तिराहा

- कलियर अड्डे वाला चौक

- चंद्रशेखर चौक

- महाराणा प्रताप चौक

- रामनगर चौक

- रामपुर चौक

chat bot
आपका साथी